Mukesh Kumar was dropped from the last 3 tests

Mukesh Kumar: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया था तो वहीं दूसरे मुकाबले को भारत ने 106 रनों से अपने नाम किया है.

वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. हालांकि, आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम अब तक ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

मुकेश कुमार को किया जा सकता है बाहर

भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मौका दिया गया था. हालांकि, मुकेश कुमार ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने दूसरे मुकाबले में केवल 1 विकेट अपने नाम किया था.

इतना ही नहीं उनका इकॉनमी रेट भी इस दौरान काफी ज्यादा ख़राब रहा था जिसके वजह से अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. मुकेश कुमार के प्रदर्शन की वजह फैंस भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकि बचे मुकाबलों में मौका नहीं देने की बात कह रहे हैं. ऐसे में मुकेश कुमार को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसको लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

शमी-भुवी नहीं बल्कि इस दिग्गज गेंदबाज को मौका

Mukesh Kumar was dropped from the last 3 tests

अगर मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों में मौका नहीं मिलता है तो उनकी जगह मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार नहीं बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

जी हां मुकेश कुमार की जगह टीम इंडिया में सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है. उमेश यादव अपने घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ें भी काफी शानदार रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते है और इसी वजह से उनको मौका मिलना का चांस बढ़ गया है.

शानदार हैं टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े

उमेश यादव ने टेस्ट फार्मेट में अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 57 मुकाबले खेले हैं जिसके 112 पारियों में 3.51 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 170 विकेट हासिल किया है. वहीं उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 68 पारियों में बल्लेबाजी भी की है जिसमें 11 की औसत से 460 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-हार्दिक-रोहित की लड़ाई ने लिया विकराल रूप, पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से हिटमैन ने किया मना

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki