इस समीकरण के साथ आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर रही RCB, अच्छे नेट रन-रेट की भी नहीं है जरूरत 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। लेकिन टीम ने अपने 9वें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही सनराजइर्स हैदराबाद टीम को हराकर जीत की पटरी पर लौटी है। जिसके बाद आरसीबी टीम की प्लेऑफ में जाने की अभी उम्मीद जिंदा है।

सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने 35 रनों से जीत हासिल की। जिसके चलते अब टीम के पास 9 मैचों में 4 पॉइंट्स हो गए हैं और अभी भी टीम को 5 मैच और खेलने हैं। तो चलिए जानतें हैं कि, आरसीबी टीम किस समीकरण के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर रही है।

Advertisment
Advertisment

5 मैचों में करनी होगी जीत हासिल

इस समीकरण के साथ आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर रही RCB, अच्छे नेट रन-रेट की भी नहीं है जरूरत 2

बता दें कि, अगर आरसीबी टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो सबसे पहले टीम को अपने बचे हुए 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। जिसके चलते टीम 14 मैचों में 14 अंक पर पहुंच जाएगी और टीम पॉइंट्स टेबल पर भी टॉप में आ जाएगी। हालांकि, आरसीबी टीम को इसके बाद भी दूसरे टीम के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

अभी आरसीबी को 2 मैच गुजरात टाइटंस और इसके अलावा पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ मुकाबला खेलना है। इस सीजन टीम पंजाब किंग्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की है और अपने अगले 5 मैच जीत लेती है तो टीम अपने फैंस को प्लेऑफ में जाने की एक बड़ी उम्मीद दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान और हैदराबाद से होगी RCB को उम्मीद

बता दें कि, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर इस समय पहले स्थान पर है और टीम के पास 14 अंक हैं। लेकिन आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जाना है तो टीम को यह प्रार्थना करना होगा कि, आरआर अपने बाकी के सभी ही मैचों में जीत हासिल करे। जिसके चलते आरसीबी टीम की उम्मीद जिंदा रहेगी।

क्योंकि, आरआर से अब आरसीबी को मुकाबला नहीं खेलना है। जबकि हैदराबाद भी अपने अगले सभी मैचों में जीत हासिल करती है तो आरसीबी टीम को काफी फायदा हो सकता है और टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। जबकि अगर ऐसा होता है तो आरसीबी को बिना रन रेट की चिंता करते ही प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

आरसीबी की बल्लेबाजी कर रही है कमाल

आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में टीम की तरफ से विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा था। लेकिन अब टीम के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। आरसीबी टीम पिछले 3 मैचों में 3 बार 200 से रन बना चुकी है। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम के गेंदबाज़ों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम 35 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही।

Also Read: केएल राहुल को अचानक मिली बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बने भारत के उपकप्तान