New team India for World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने से पहले सभी टीमें वॉर्मअप मैच खेलने वाली हैं. भारतीय टीम भी आज यानी 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्मअप मैच खेलने वाली है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था.

लेकिन अचानक टीम में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है और अब नई 15 सदस्यीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली है. इतना ही नहीं भारत की नई टीम में एक 37 वर्षीय खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप की टीम में हुई आर अश्विन की एंट्री

New team India for World Cup 2023

स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते है. हालांकि, काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. यहां तक की हाल में खेले गए एशिया कप में भी उनको मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब उन्होंने डायरेक्ट वर्ल्ड कप 2023 की टीम में एंट्री कर ली है.

दरअसल, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप में सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है. अक्षर अब तक पुरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर कर आर अश्विन को मौका दिया गया है.

कुछ ऐसा है आर अश्विन का वनडे करियर

37 वर्षीय ऑलराउंडर की वनडे करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 115 मुकाबले खेले हैं जिसके 113 पारियों में 4.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने कुल 115 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 63 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 707 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 1 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 के लिए नई टीम इंडिया

पहली बार जब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ था तो उसमें अक्षर पटेल का नाम शामिल था लेकिन अब चोटिल होने के वजह से अक्षर पटेल टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं तो अब वर्ल्ड कप की टीम में उनकी जगह आर अश्विन को मौका दिया गया है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुछ ऐसी है नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, केएल राहुल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें-‘मैं तो उसे चुनता…’ अश्विन के सेलेक्शन से खुश नहीं है युवराज सिंह, बताया उनकी जगह किसे मिलना चाहिए था मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki