न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है और टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई भी कर लिया है। पॉइंट्स टेबल के नंबर तीन की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है तो वहीं चौथे पोजीशन के लिए न्यूजीलैंड पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जद्दोजहद चल रही है।

इस पूरे समीकरण का खुलासा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच के बाद हो जाएगा और पता चल जाएगा कि, नॉक आउट स्टेज के लिए चौथी टीम कौन सी है । इस समय इंटरनेट पर एक समीकरण तेजी के साथ वायरल हो रहा है और उस वायरल समीकरण के अनुसार न्यूजीलैंड की टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच हार भी जाने तो भी वो आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी।

Advertisment
Advertisment

इस समीकरण के साथ सेमीफाइनल खेल सकती है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि, न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल के चौथे पायदान पर काबिज है। अगर टीम को क्वालिफ़ाई करना है तो उसे बेहतर रन रेट को बनाए रखना होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने में आसफल होती है तो भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।

हालांकि इसके लिए अफगानिस्तान की टीम को अपने दोनों ही मैचों में हारना पड़ेगा और इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ेगा। अगर ये क्रम वर्ल्डकप के आगामी मैचों में चल गया तो सभी टीमों के 8-8 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट के आधार न्यूजीलैंड की टीम क्वालिफ़ाई कर सकती है।

अफगानिस्तान कर सकती है बड़ा उलटफेर

इस वर्ल्डकप में अफगानिस्तान की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है और टूर्नामेंट में 7 मैचों में 4 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल के छठवें पायदान पर हैं। अफ़गान टीम को अपने आगामी दोनों मैच क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और अगर अफ़गान टीम इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होती है तो टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह के एक्शन की जांच, पूरे वर्ल्ड कप से होंगे बाहर

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...