Nitish Rana made fun of his own former captain by dusting off his bat, video goes viral

Nitish Rana: दिल्ली की रणजी टीम से नाता तोड़कर उत्तर प्रदेश से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सीजन 2023-24 खेल रहे दिल्ली के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने शानदार शतक लगाकर अपनी नई टीम उत्तर प्रदेश को जीत दिला दी।  दिल्ली इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे नितीश राणा (Nitish Rana) ने 120 गेंदों पर 106 रन बनाए। शतक के बाद नितीश राणा के सेलिब्रेशन के अंदाज पर काफी चर्चा हो रही है। फैंस मुताबिक नितीश राणा (Nitish Rana) ने जानबूझकर यह सेलिब्रेशन दिल्ली के पूर्व कप्तान यश धुल (Yash Dhull) का मजाक उड़ाने के लिए किया है।

Advertisment
Advertisment

सेलिब्रेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें पूर्व में यश धुल (Yash Dhull) और नितीश राणा (Nitish Rana) के बीच मनमुटाव की खबरें भी मीडिया में आ चुकी हीं।

सेलिब्रेशन के जरिए धुल का उड़ाया मजाक

नितीश राणा ने बैट का धूल झाड़कर अपने ही पूर्व कप्तान का उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल 1

शतक लगाने के बाद उत्तर प्रदेश के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने सेलिब्रेशन किया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद BCCI Domestic ने भी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि नितीश राणा शतक लगाने के बाद जेब से रुमाल निकालकर बल्ले पर लगा धुल झारने लगे।

दिल्ली के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं

नितीश राणा (Nitish Rana) ने कहा-  “मुझे लगा दिल्ली के ड्रेसिंग रूम का माहौल मेरे करियर के लिए ठीक नहीं था, इसलिए मैंने दिल्ली की टीम छोड़ने का फैसला किया। बहुत से लोग मेरे बारे में बाते करते थे कि  मैं रेड बॉल का खिलाड़ी नहीं हूं।” 

धुल और नितीश के बीच है मनमुटाव

पूर्व में नितीश राणा(Nitish Rana) और यश धुल (Yash Dhull) एक साथ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलते थे। यश धुल अभी भी दिल्ली की ओर से ही खेल रहे हैं। जबकि नितीश राणा ने पिछले साल ही दिल्ली से नाता तोड़कर उत्तर प्रदेश का दामन थाम लिया था।

Advertisment
Advertisment

दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया में आई थी। यश धुल(Yash Dhull) दिल्ली के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। धुल के कप्तान बनाए जाने बाद ही नितीश राणा ने दिल्ली से नाता तोड़ लिया था।

यह भी पढ़ेंःहार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें