Not 1-2 but all 4 keepers have been removed from T20 World Cup 2024, now these 2 wicketkeepers will be included in the team

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए कई विकेटकीपर बल्लेबाज रेस में शामिल हैं। लेकिन अब उनमें से 4 विकेटकीपर्स का रेस से बाहर होना तय दिख रहा है।

यानी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। बल्कि उनकी जगह 2 अन्य विकेटकीपर खेलते दिखाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों का कटा T20 World Cup 2024 की टीम से पत्ता!

Not 1-2 but all 4 keepers have been removed from T20 World Cup 2024, now these 2 wicketkeepers will be included in the team

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने किया जाएगा, जिसके लिए भारत के तमात स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2024 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उनका टीम से बाहर जाना तय माना जा रहा है।

उन खिलाड़ियों में ईशान किशन (Ishan Kishan), केएल राहुल (KL Rahul), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल है। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kathik) का खेलना तय माना जा रहा है।

पंत और कार्तिक को मिल सकता है मौका

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक 156.71 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाया है, जिस वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है। साथ ही दोनों बल्लेबाज लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, जिसके चलते दोनों का टीम में चुना जाना तय दिख रहा है।

Advertisment
Advertisment

जबकि ईशान, राहुल, सैमसन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत का टॉप आर्डर तय दिख रहा है। इसके अलावा जितेश लोअर ऑर्डर बल्लेबाज ही हैं। मगर उनके बल्ले से अभी तक 127.77 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 115 रन ही निकले हैं। ऐसे में इनको मौका मिलना मुश्किल है। हालांकि जब तक टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंडियन टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 1 जून को पहले मैच में कनाडा और अमेरिका आमने सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: ‘पक्का वही टीम बनेगी चैंपियन…’ मोहम्मद आमिर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता