for-sure-only-that-team-will-become-champion-mohammad-aamir-made-a-big-prediction-told-this-team-to-be-the-winner-of-t20-world-cup-2024

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि क्रिकेट फैंस को 9 जून का काफी बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि, इस दिन टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है।

हालांकि, अभी सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेल रहे हैं। जबकि पाकिस्तान टीम घर पर न्यूजीलैंड टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की टीम में वापसी हुई है। वहीं, वापसी होते है आमिर ने बड़ा बयान दिया है और पाकिस्तान को इस बार का चैंपियन बनाया है।

Advertisment
Advertisment

Mohammad Amir ने दिया बड़ा बयान

'पक्का वही टीम बनेगी चैंपियन...' मोहम्मद आमिर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता 1

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते धूल गया। जबकि इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपनी वापसी और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, “2009 में जब मैं आया तो हम टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियन बने। जब मैं 2017 में वापस आया, तो हमने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीता। अब मैं एक बार फिर पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनना चाहता हूं।” आमिर पाकिस्तान के लिए काफी लकी साबित हुए हैं। जिसके चलते उन्होंने इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बात कही है।

आमिर की हुई है पाक टीम में वापसी

बता दें कि, पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पाक टीम से साल 2029 से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी हुई है। जबकि आमिर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिलना तय है। आमिर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिला। लेकिन बारिश के चलते मैच में मात्र 2 गेंद ही फेंकी गई।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल करियर

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 51 टी20 मैच खेलें हैं। आमिर अबतक 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान उनका औसत 30 का रहा है। बता दें कि, आमिर अबतक 61 वनडे मैचों में 81 विकेट झटके हैं। वहीं, मोहम्मद आमिर ने अबतक 51 टी20 मैचों में 21 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: ‘कैसे भी करके बस जीतना था’, पंजाब को हराकर अकड़ में दिखे हार्दिक पांड्या, ये षड्यंत्र रचकर मुंबई को दिलाई जीत