ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या पाकिस्तान नहीं, बल्कि धोनी को रुलाने वाली टीम भारत के साथ खेलेगी फ़ाइनल 1

धोनी (Dhoni): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अबतक चार मुकाबलें खेले और चारों ही मैचों में टीम ने शानदार जीत की हासिल है। जबकि अब टीम को अपना पांचवा मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत करीब पहुंच जाएगी। जबकि इस बार ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान से नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2019 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को रुलाने वाली टीम के साथ हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है फाइनल!

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों टीमों ने चार-चार मुकाबले खेले और चारों ही मैचों में जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप के फाइनल लिहाज से देखे तो इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है।

क्योंकि, यह दोनों टीम में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और टीम के सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। जिससे उम्मीद जताई जा रही है की इस बार का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो सकता है।

धोनी को रुला चुकी है कीवी टीम

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या पाकिस्तान नहीं, बल्कि धोनी को रुलाने वाली टीम भारत के साथ खेलेगी फ़ाइनल 2

जबकि बात करें साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 18 रनों से जीत हासिल की थी और इस मुकाबले में धोनी रन आउट हुए थे। जिसके बाद वह मैदान पर ही रोने लगे थे। लेकिन इस बार टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले सकती है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड का पलड़ा है भारी

लेकिन बात करें वर्ल्ड कप में तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखता है। क्योंकि, अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पांच बार जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया इस दौरान तीन मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला रद्द रहा था।

Also Read: 4,4,4,4,4,6,6….’, न्यूजीलैंड मैच से पहले अगरकर ने ढूंढा हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक में मात्र 18 गेंदों में ठोके इतने रन