Not CSK-RCB or Mumbai Indians, this team will become the champion of IPL 2024, 11 out of 11 players are the biggest match winners in the world.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी दो हफ्ते का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 के सीजन के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खोजने की तलाश कर रही है. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में भाग लेने वाली एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी से अवगत कराने वाले है.

जिनकी संभावित प्लेइंग 11 को देखकर यहीं लग रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि यह टीम बनेगी जिन्होंने अब तक आईपीएल का एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन इस साल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस टीम की संभावित प्लेइंग 11 में शामिल हर एक खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स बन सकती है IPL 2024 की चैंपियन

IPL 2024

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन के पहले हाफ़ में दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे हाफ में ख़राब खेलकर टीम प्ले ऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जिसके चलते पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑक्शन 2024 से पहले कई खिलाड़ियों को टीम स्क्वाड से बाहर किया और आईपीएल ऑक्शन में हर्षल पटेल जैसे दिग्गज स्टार ऑलराउंडर को शामिल करके टीम मैनेजमेंट ने पंजाब किंग्स के फर्स्ट प्लेइंग 11 को मजबूत किया.

अगर पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल 2024 के सीजन आईपीएल 2023 के पहले हाफ में खेले गए अपने खेल को पूरे सीजन में दोहरा पाने में सफल रहती है तो 16 साल के लंबे इंतज़ार के बाद कप्तान शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल ख़िताब जीत सकती है.

जितेश शर्मा निभाएंगे विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल

IPL 2024

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए साल 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन काफी अहम होने वाला है. अगर आईपीएल 2024 के सीजन में जितेश शर्मा बल्ले से अपना प्रभाव दिखा पाने में सफल होते है तो इससे पंजाब किंग्स समेत टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिल सकता है.

जितेश शर्मा के चलने से पंजाब किंग्स के 16 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है वहीं दूसरी तरफ जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर फिनिशर मिल सकता है जो टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के प्लेइंग 11 को पूरा करने में काफी अहम भूमिका निभा सकते है.

स्टार ऑलराउंडर से भरी हुई है पंजाब किंग्स

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के संभावित प्लेइंग 11 को देखे तो टीम में ऑलराउंडर के रूप में लियम लिविंगस्टोन, सिकंदर रज़ा, सैम कुरेन और हर्षल पटेल का विकल्प मिलता है. इस गेंदबाज़ी विकल्प के साथ कप्तान शिखर धवन टूर्नामेंट में किसी भी मैदान पर विरोधी टीम के ऊपर हावी पड़ सकते है. अगर इन चारों ऑलराउंडर के आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शानदार रहता है तो पंजाब किंग्स को 16 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

IPL 2024 सीजन के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, अथर्व तायडे, लियम लिविंगस्टोन, सिकंदर रज़ा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर

इसे भी पढ़ें – धर्मशाला टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे रविचंद्रन अश्विन, इस वजह से उठाने जा रहे बड़ा कदम