Not Dhoni-Yuvraj-Harbhajan but this 2011 World Cup winning player is becoming the new selector of Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) में हाल ही में चयन समिति के लिए एक रिक्त स्थान की जानकारी दी है। जिसके लिए कई खिलाड़ियों ने अप्लाई भी करना शुरू कर दिया है। लेकिन उसमें से सीर्फ एक ही खिलाड़ी को यह मौका मिलने वाला है और यह मौका जिस खिलाड़ी को मिलेगा वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चूका है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो टीम इंडिया (Team India) का नया चयनकर्ता बन सकता है।

यह खिलाड़ी बनेगा Team India का नया चयनकर्ता!

Not Dhoni-Yuvraj-Harbhajan but this 2011 World Cup winning player is becoming the new selector of Team India

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में एक नए चयनकर्ता के लिए भर्ती निकाली है। चूकिं टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता पैनल के एक सदस्य का बीसीसीआई के साथ किया गया करार खत्म होने वाला है। भारत के नए चयनकर्ता पद के लिए कई खिलाड़ियों को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। मगर इस पद की जिम्मेदारी जहिर खान (Zaheer Khan) के कंधों पर होने वाली है।

जहिर खान होंगे भारत के अगले चयनकर्ता!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसीसीआई ने जहिर खान को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा लीड की जा रही चयनकर्ता पैनल में जगह देने का फैसला किया है और दोनों में लगभग सारी बातचीत भी हो गई है। साथ ही जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर ऐलान नहीं किए जाने की वजह से अभी कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है।

चूकिं पहले भी कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि बसीसीआई ने अंतिम मौके पर फैसला बदल लिया था। लेकिन जहिर खान अभी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट डेवलपमेंट की भूमिका निभा रहे हैं। जिससे उनको यह पद मिलने के काफी आसार हैं। मगर अभी इसका पता केवल आधिकारिक ऐलान से ही हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: अब 50 नहीं केवल 20 रन पर ही ऑलआउट हो जाएगी श्रीलंका, BCCI ने लंका दौरे के लिए किया 15 सदस्यीय खूंखार टीम का ऐलान

Advertisment
Advertisment