Not Hardik but this player deserved to become the vice-captain of Team India

Team India: भारतीय टीम के सामने अब अगला लक्ष्य आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि इस टीम ने 2013 के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। उनके इस अभियान में टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या भारत के उपकप्तान होंगे। हालांकि उनके स्थान पर कोई और खिलाड़ी इस पद का असली हकदार है। इसके बावजूद अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति उन्हें नजरअंदाज कर रही है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

आने वाले समय में क्रिकेट का रोमांच कई गुना अधिक बढ़ने वाला है। दरअसल 1 जून से आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज एकसाथ इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। पहली बार इसमें 20 टीमें एकसाथ शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीम को 4-4 के ग्रुप में बांट दिया गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 5 जून को खेलेगी। पाकिस्तान के साथ उनका मैच 9 जून को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या के बाद विराट कोहली भी हुए फैंस के गुस्से का शिकार, ‘चीटर-चीटर’ के नारे लगाकर किया गया ट्रोल

रोहित शर्मा करेंगे इस टीम की अगुवाई

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने इस अभियान के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान घोषित किया। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी घोषणा की थी। रोहित ने पिछले साल खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि यह टीम थोड़ी सी दुर्भाग्यशाली रही। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताब गंवाना पड़ा। इस बार भारतीय फैंस को रोहित की सेना से यही उम्मीद होगी, कि वह कप जीतकर घर लाएं।

इस खिलाड़ी को होना चाहिए था उपकप्तान

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 विश्व कप 2024 को लेकर टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया। हालांकि यह सेलेक्टर्स और बोर्ड द्वारा बड़ा दांव खेला गया है। दरअसल हार्दिक अपने पूरे करियर के दौरान चोट की समस्या से काफी जूझते हुए आए हैं। ऐसे में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी देना थोड़ी बेवकूफी जैसा प्रतीत होता है। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले कुछ समय से निरंतरता के साथ भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी

टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बना था। तब से लेकर अब तक यह टीम कई बार फाइनल व सेमीफाइनल तक पहुंची है। हालांकि वह कभी भी ट्रॉफी उठाने में कामयाब न हो सकी। देखना है इस बार भारतीय टीम यह करिश्मा कर दिखाने में सफल होती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों से भी खतरनाक है MI का ये गेंदबाज, लेकिन नीता अंबानी ने कभी नहीं दिया कोई भाव