Not Siraj-Arshdeep but these two fast bowlers will be Bumrah's partner in T20 World Cup, creating chaos in IPL

T20 World Cup 2024: एक जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इस आईपीएल सीजन जो भी खिलाड़ी अच्छा करेगा उसे टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 World Cup 2024 में मौका

Not Siraj-Arshdeep but these two fast bowlers will be Bumrah's partner in T20 World Cup, creating chaos in IPL

दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल के आधार पर किया जाएगा। इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने की थी। ऐसे में आपको भारत की टी20 टीम में कई नए नाम दिख सकते हैं और उन्हीं में से दो नाम मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं।

मोहित शर्मा और मयंक यादव को मिल सकता है मौका

बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अब तक आईपीएल 2024 में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं, जिस वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर मयंक यादव और मोहित शर्मा काफी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से उन्हें मौका मिल सकता है।

मोहित ने अब तक 3 आईपीएल मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं और काफी अच्छी लय में गेंदबाजी की है। साथ ही मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ही 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है और इस दौरान उनकी गेंदों की गति 155 के आस-पास रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों को जसप्रीत बुमराह के साथ मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के साथ खेलना है, जोकि न्यूयॉर्क नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पहले मुकाबले में अमेरिकी टीम का सामना कनाडा टीम से होगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में कोहली की जगह खाने को तैयार बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, एक तो करता 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी