nz-vs-aus-first-t20i-match-report-in-hindi

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाने में सफल रही। वहीं, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत गई। पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड ने बनाए 215 रन

'हाथ को आया पर मुंह को ना लगा', डेविड-मार्श के तूफ़ान में उड़ गई न्यूजीलैंड, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत 1

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाई। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 61 रन जड़े। लेकिन इसके बाद फिन एलन 17 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया।

कॉनवे ने 46 गेंदों में 63 रन बनाए और अपनी पारी में कॉनवे ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। जबकि ग्लेन फिलिप्स 19 और मार्क चैपमैन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, पैट कम्मिंस और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिले।

'हाथ को आया पर मुंह को ना लगा', डेविड-मार्श के तूफ़ान में उड़ गई न्यूजीलैंड, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने जीता 6 विकेट से मुकाबला

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम का पहला विकेट 29 रन पर ही गिर गया। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बता दें कि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने पारी को संभाला।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श ने 44 गेंदों में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 72 रन बनाने में सफल रहे। जबकि टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी के 2 ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर जीत दिलाई। टिम डेविड ने महज 10 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 31 रन बना डालें। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया आखिरी गेंद पर मुकाबला जीतने में कामयाब रही। इस मुकाबले में दोनों टीमें की तरफ से कुल 21 चौके और 30 छक्के लगे।

'हाथ को आया पर मुंह को ना लगा', डेविड-मार्श के तूफ़ान में उड़ गई न्यूजीलैंड, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत 3

Also Read: ‘6,6,6,6,4,4,4,4…,’ शाहरुख़ खान के छोटे भाई ने BPL में मचाई तबाही, मात्र 12 गेंदों में लिखी कोमिला विक्टोरियन की जीत