on-november-15-rachin-ravindra-warned-team-india-before-the-semi-finals-told-what-the-kiwi-team-will-do-in-wankhede

Rachin Ravindra: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ चुका है। 15 नवंबर से नॉकआउट दौर में पहुँच जाएगा।  15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  तो वही उसके बाद 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  पहले मुकाबले में  भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगे।

तो वहीं दूसरे सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के टीमें आमने-सामने होंगी।  पहले सेमी फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने टीम इंडिया के खिलाफ वानखेड़े में मुकाबला खेलने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।  आईए जानते हैं क्या कहा है रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने।

Advertisment
Advertisment

Rachin Ravindra ने कहा भारत के खिलाफ वानखेड़े में खेलना सपने जैसा

rachin ravindra WORLD CUP (10)

23 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फार्म में हैं। अपना पहले ही वर्ल्ड कप खेल रहे रविंद्र 500 के ऊपर रन बना चुके हैं। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 में सभी बड़ी टीमों को चौंकाया है। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में भारत के खिलाफ होने वाले सेमी फाइनल मुकाबले को लेकर रचिन रविंद्र ने जो बात की तो उन्होंने कहा,“आप भारत के खिलाफ खचाखच पर स्टेडियम में खेलने का सपना देखते हैं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में कभी नहीं हारा है। ऐसा मैदान जिसे अपना इतिहास रहा है हम बराबरी की टक्कर देंगे हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।”

इसके बाद उन्होंने सेमी फाइनल मुकाबले में किस तरह से खेलेंगे इस बात को लेकर बात करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि क्रिकेट में आप हर एक मैच नहीं जीत सकते। आप हार सकते हैं या फिर आप जीत सकते हैं। इसलिए हम देखेंगे की मुकाबले को कैसे खेलना है।”आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा था। बेंगलुरु रचिन रविंद्र का होम ग्राउंड है उनके दादा-दादी अभी भी बेंगलुरु में रहते हैं।

2015 और 2019 का फाइनल खेलने का है अनुभव

पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट को देखें तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बाकी सभी टीमों से बेहतर रहा है ना सिर्फ बेहतर रहा है बल्कि निरंतर बेहतर रहा है।  न्यूजीलैंड ने साल 2015 के वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। साल 2019 के वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता  था।

Advertisment
Advertisment

इसी को लेकर रचिन रविंद्र ने कहा कि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें काफी अनुभव है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ फाइनल खेलने का, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का और अब वही वानखेड़े में भारत के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। यह सब बड़े मुकाबले हैं।  हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इनका अनुभव पहले भी रह चुका है।

Also Read: सूर्या कप्तान, ऋषभ पंत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.