Once again Rohit-Dravid will shatter the dreams of these 5 players, will not give them a chance in T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) को 1 जून से आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेना है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।

लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेल पाना काफी मुश्किल हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं में से पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि शायद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 खेलना काफी मुश्किल!

Once again Rohit-Dravid will shatter the dreams of these 5 players, will not give them a chance in T20 World Cup 2024

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी धूम मचाया था। लेकिन उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल है। जिसका कारण टी20 क्रिकेट में उनकी स्लो बल्लेबाजी और बीसीसीआई (BCCI) का उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से रिलीज करना है।

मालूम हो कि बीसीसीआई ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से रिलीज कर दिया है, जिससे उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 51 मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन दर्ज हैं।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

वाशिंगटन सुन्दर भले ही भारत के टॉप ऑल राउंडर्स में शुमार हैं लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनका खेल पाना काफी मुश्किल है। चूंकि इस समय टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे ऑल राउंडर मौजूद हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शायद ही 3 स्पिन ऑल राउंडर्स को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मौका देंगे। बता दें कि सुंदर के नाम 43 टी20I मैचों में 34 विकेट और 107 रन दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन (Ishan Kishan)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ईशान किशन को मौका मिल सकता था। लेकिन हाल ही में उन्होंने जिस तरह की हरकत की है। उससे उनका खेल पाना असंभव हो गया है। दरअसल, ईशान ने कुछ समय पहले मानसिक तनाव का कारण बताकर टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद से ही वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

साथ ही उन्होंने बोर्ड के रणजी खेलने के आदेशों का भी पालन नहीं किया है, जिस वजह से अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी निकाल दिया गया है। ऐसे में अब उनका इतनी जल्दी टीम में वापसी कर पाना संभव नहीं है। ईशान ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 796 रन बनाए हैं।

उमरान मलिक (Umran Malik)

अपनी स्पीड से विरोधी टीम की नाम में दम करने वाले उमरान मलिक इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अंतिम बार बीते साल फरवरी के महीने में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। ऐसे में इतने लंबे समय के बाद अचनाक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए उन्हें मौका मिल पाना नामुमकिन सा है। उनके नाम 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना काफी मुश्किल है। चूंकि कई मौकों पर वह टीम के लिए कुछ ख़ास कमाल दिखा पाने में सफल नहीं हो पाते हैं। हाल ही में जब उन्हें अफगानिस्तान टी20 सीरीज में मौका दिया गया था तब वह 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे।

साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत केवल 18.70 का है। उनके बल्ले से 25 मैचों में 18.70 की औसत से सिर्फ 374 रन निकले हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देख शायद ही उन्हें मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: WPL Points Table: UP से हारकर भी फ़ाइनल के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, अब इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई