only team in the world to concede 200 runs maximum number of times in T20 cricket

T20 cricket: पिछले एक दशक में क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। इसका काफी हद तक श्रेय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट (T20 cricket) को जाता है। आज दुनिया के लगभग हर देश में कोई न कोई टी20 लीग खेली जाती है। फैंस को भी इसमें काफी आनंद आता है। 40 ओवर के खेल को पूरा होने में समय भी कम लगता है। आज इस फॉर्मैट से जुड़े एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने जा रहा है। एक टीम जिसने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 200 या इससे अधिक रन खाए हैं।

T20 cricket में सबसे ज्यादा बार 200 रन खाने वाली टीम बनी RCB

T20 cricket
T20 cricket

क्रिकेट का खुमार इस समय अपने चरम पर है। दरअसल भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेला जा रहा है। फैंस को अबतक एक से बढ़कर एक कई मुकाबले देखने को मिले हैं। साथ ही अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने व ध्वस्त हुए हैं। पिछले दिनों ऐसा ही एक कीर्तिमान बना। हालांकि यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी। केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मैच नंबर-36 के दौरान आरसीबी टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में सबसे ज्यादा 200 रन खाने वाली टीम बन गई।

Advertisment
Advertisment

इस टीम को पीछे छोड़ बनाया कीर्तिमान

आरसीबी अब टी20 क्रिकेट (T20 cricket) इतिहास की इकलौती टीम बन गई है, जिसके खिलाफ टीमों ने सबसे अधिक 200 या इससे अधिक स्कोर खड़ा किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 17 संस्करण में कुल मिलाकर 29 दफा इतने रन खाए हैं। उनके बाद इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स है। इस टीम ने 28 बार यह कारनामा किया है। साथ ही तीसरे नंबर पर आईपीएल की ही टीम पंजाब किंग्स मौजूद है। पंजाब के खिलाफ अबतक कुल 27 दफा 200 या इसके अधिक का स्कोर टीमों ने बनाया है।

सबसे खराब गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम

आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों की अगर बात होगी तो उसमें आरसीबी का नाम सबसे ऊपर आएगा। इस टीम ने क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, ब्रेंडन मैकुलम, ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के होते हुए आजतक एक भी खिताब नहीं जीता है। इसके पीछे उनका कमजोर गेंदबाजी आक्रमण सबसे बड़ा कारण रहा है। हर साल यह टीम बॉलिंग डिपार्टमेंट में चूक जाती है। यही वजह है कि लगभग हर सीजन यह टीम टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक साबित हुई है।

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Advertisment
Advertisment