Only these 4 players are confirmed to have a place in the T20 World Cup, the names of Rohit Sharma and Virat Kohli are not included in the list

Rohit Sharma-Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब लगभग 5 महीने का समय बाकि है. जिसके लिए सभी देशों की टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं फैंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर सवाल कर रहे हैं.

हाल ही में राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी थी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, 4 ऐसे खिलाड़ी जिनका टी-20 वर्ल्ड कप खेलना अभी से तय माना जा रहा है और आगे इस लेख में हम आपको उन्हीं चारों खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या

Only these 4 players are confirmed to have a place in the T20 World Cup, the names of Rohit Sharma and Virat Kohli are not included in the list

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. हार्दिक पांड्या एक शानदार ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों से टीम को स्पोर्ट करते हैं. हार्दिक एक शानदार खिलाड़ी हैं और कभी भी मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते हैं. इसी वजह से हार्दिक पांड्या का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना पक्का लग रहा है.

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. जसप्रीत बुमराह अगर चोटिल नहीं होते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी जगह पक्की है. बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में की जाती है और वो कभी भी अपने घातक गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालकर टीम इंडिया को जिताने की क्षमता रखते हैं.

रिंकू सिंह

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम शामिल है. रिंकू सिंह के पास भले ही अनुभव की कमी है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की लग रही है. दरअसल, भारतीय टीम को काफी लंबे समय से एक फीनिशर की तलाश थी और रिंकू सिंह के रूप में वो फीनिशर मिल गया है. ऐसे में रिंकू का टी-20 वर्ल्ड कप खेलना अभी से तय माना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नबंर पर अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. अर्शदीप सिंह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज की जरूरत है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह एक घातक गेंदबाज है और इसी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका खेलना भी लगभग पक्का है.

यह भी पढ़ें-12 साल बाद खेली जाएगी भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज, PCB के प्रस्ताव पर जय शाह ने भरी हामी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki