pak vs ind stats review asia cup 2023

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला कोलंबो में रिजर्व डे पर खेला गया जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। हैरानी की बात ये है कि इस मैच में अकेले विराट कोहली ने 9 बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइये इसपर नजर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच (PAK vs IND) में बाबर आज़म ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना पाई और पूरी टीम ढेर हो गई।

Advertisment
Advertisment

PAK vs IND, STATS REVIEW

1. केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका औसत 45+ है, वह भारत के लिए मध्यक्रम में अभूतपूर्व रहे हैं…!!!

2. रोहित शर्मा वनडे में पहले ओवर में शाहीन के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

3. वनडे एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर:

  • रोहित शर्मा- 9*
  • सचिन तेंदुलकर – 9

4. वनडे में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के नाम 159 पारियों में 28 शतक और 37 अर्धशतक हैं।

Advertisment
Advertisment

5. विराट कोहली ने अब केवल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 14,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं

6. वनडे में सर्वाधिक रन:

  • 18426 – सचिन तेंदुलकर
  • 14234 – कुमार संगकारा
  • 13704 – रिकी पोंटिंग
  • 13430 – सनथ जयसूर्या
  • 13024 – विराट कोहली*

7. वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

  • 233* – वी कोहली और केएल राहुल, कोलंबो (आरपीएस), आज* (तीसरा विकेट)
  • 231 – एनएस सिद्धू और एसआर तेंदुलकर, शारजाह, 1996 (दूसरा विकेट)
  • 210 – एस धवन और आर शर्मा, दुबई (डीएससी), 2018 (पहला विकेट)
  • 201 – राहुल द्रविड़ और वी. सहवाग, कोच्चि, 2005 (तीसरा विकेट)
  • – 233* वनडे में तीसरे विकेट के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी।

8. 13000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी:

  • 267 – विराट कोहली*
  • 321 – सचिन तेंदुलकर
  • 341 – रिकी पोंटिंग
  • 363 – कुमार संगकारा
  • 416 – सनथ जयसूर्या

9. कोलंबो (आरपीएस) में विराट कोहली के आखिरी चार स्कोर:

  • 128*(119)
  • 131(96)
  • 110*(116)
  • 122*(94)

10. वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी

  • 233 – वी कोहली और केएल राहुल बनाम पाकिस्तान, आज*
  • 224 – एम हफीज और एन जमशेद बनाम भारत, 2012
  • 223 – एस मलिक और यूनिस खान बनाम एचके, 2004
  • 214 – बाबर और इफ्तिखार अहमद बनाम एनईपी, 2023

11. वनडे एशिया कप में सर्वाधिक शतक:

  • 6 – सनथ जयसूर्या
  • 4-विराट कोहली*
  • 4- कुमार संगकारा
  • 3-शोएब मलिक

12. वनडे में शतक बनाने वाले भारत के नंबर 3 और नंबर 4:

  • राहुल द्रविड़ और एस तेंदुलकर बनाम केन्या, ब्रिस्टल, 1999
  • जी गंभीर और विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता, 2009
  • विराट कोहली और केएल राहुल बनाम PAK, कोलंबो (आरपीएस), आज*

13. रोहित शर्मा ने 50 वां वनडे अर्धशतक जमाया।

14. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का आठवाँ जड़ा।

15. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 47 वां शतक जमाया।

16. केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया।

17. वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों में):

  • 234 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009
  • 228 बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2023*
  • 224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, 2002
  • 198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 1992

18. वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर

  • 256 रन – भारत बनाम हांगकांग, कराची, 2008
  • 238 रन – PAK बनाम NEP, मुल्तान, 2023
  • 233 रन – PAK बनाम BAN, ढाका, 2000
  • 228 रन – भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस), आज*
  • – यह वनडे में कोलंबो (आरपीएस) पर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का अंतर भी है।

19. वनडे में पाकिस्तान बनाम भारत का सबसे कम टीम स्कोर

  • शारजाह में 87, 1985
  • 116 टोरंटो में, 1997
  • 128 कोलंबो (आरपीएस) में, आज*
  • 134 शारजाह में, 1984

20. वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर

  • कोलंबो (आरपीएस) में आज 228 रन*
  • मीरपुर, 2008 में 140 रन
  • बर्मिंघम, 2017 में 124 रन

21. पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े

  • 5/21 – अरशद अयूब, ढाका, 1988
  • 5/50 – सचिन तेंदुलकर, कोच्चि, 2005
  • 5/25-कुलदीप यादव, कोलंबो (आरपीएस), आज*
  • 4/12 – अनिल कुंबले, टोरंटो, 1996

ये भी पढें: ‘बाप तो बाप होता है…’ शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई पाकिस्तानी टीम की खिल्ली, मीम्स की आई बाढ़