Pakistan announced its bowling coaches, responsibility handed over to India's two biggest enemies

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट काफी ख़राब रहा. जिसके चलते टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन से पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे काफी निराश था. अभी कुछ दिनों पहले ही वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आज़म ने अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है.

जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम मैनेजमेंट में काफी सारे परिवर्तन किए है. ऐसे ही हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजी कोच के तौर पर जिन पूर्व खिलाड़ियों की नियुक्ति की है उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है. इस खबर के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के 2 सबसे बड़े दुश्मनों को टीम की गेंदबाज़ी कोच की जिम्मेदारी प्रदान की है.

Advertisment
Advertisment

उमर गुल और सईद अजमल को मिली नई जिम्मेदारी

Umar Gul and Saeed Ajmal

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जल्द शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के गेंदबाज़ी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी उमर गुल और सईद अजमल को नियुक्त किया है. उमर गुल को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल को स्पिन गेंदबाज़ी के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. उमर गुल की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 130 वनडे, 47 टेस्ट मैच और 60 टी20 मुकाबले खेले है. सईद अजमल की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 मुक़ाबले खेले है.

भारत के खिलाफ दमदार है दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर गुल और सईद अजमल का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ हुए मुक़ाबलों में हमेशा शानदार रहा है. उमर गुल ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ 18 वनडे मुक़ाबलों में 19 विकेट झटके है. उमर गुल ने साल 2009 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी मुक़ाबले में टीम इंडिया को हराने के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया था. वहीं सईद अजमल की बात करें तो इंडिया के खिलाफ खेले 10 मुक़ाबलों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए है. जिसके चलते ही भारतीय क्रिकेट समर्थक इन दोनों दिग्गजों को टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन की लिस्ट में गिनती करते हैं.

Also Read: रोहित शर्मा छोड़ रहे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी, अब ये 2 खिलाड़ी होंगे अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान

Advertisment
Advertisment