पाकिस्तान
पाकिस्तान

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 27 सितंबर को भारत पहुँच चुकी है। पाकिस्तान की टीम भारत के हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई और उन्हे सुरक्षा घेरे के अंदर ही होटल पहुंचाया गया। एक रात आराम एक बाद ही पाकिस्तान की टीम अभ्यास के लिए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर अभ्यास के लिए गई और सभी खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने अपनी स्क्वाड के अलावा भी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएसन से भी गुजारिश की थी कि आप उन्हे कुछ खिलाड़ी दीजिए जो अच्छी गेंदबाजी करते हों।

हैदराबाद क्रिकेट मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के साथ जोड़े थे और उन खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान टीम के अभ्यास में बहुत मदद की। हैदराबाद क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब छकाया।

Advertisment
Advertisment

निशांत सरनू ने किया गेंदबाजी में कमाल

निशांत सरनू और मोर्ने मोर्केल
निशांत सरनू और मोर्ने मोर्केल

निशांत सरनू हैदराबाद के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेलते हैं और उन्हे पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपने स्क्वाड के साथ एक नेट बॉलर की हैसियत से जोड़ा है। निशांत ने काफी समय तक अपनी बारी आने का इंतजार किया और जब पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी थक गए तो उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

निशांत ने पाकिस्तान टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए नेटी में गेंदबाजी की है और उन बल्लेबाजों को कई मर्तबा बोल्ड किया है। निशांत की गेंदबाजी को देखकर पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान बहुत प्रभावित हो गए और उन्होंने गेंदबाजी से जुड़ी हुई जानकारी दी।

मोर्ने मोर्केल ने दिया बहुत बड़ा ऑफर

निशांत सरनू की गेंदबाजी से प्रभावित होकर पाकिस्तान टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उन्हे बहुत बड़ा ऑफर दिया है। निशांत ने बताया कि, मैं 125- 130 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था और मेरी गेंदबाजी को देखते हुए मोर्ने मोर्केल सर ने कहा कि, तुम अपनी रफ्तार को बढ़ाने की कोशिश करो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुम लखनऊ सुपर जाइन्टस की टीम के साथ भी एक नेट बॉलर की हैसियत से जूड़ो।

Advertisment
Advertisment

निशांत ने बताया अपना प्लान

युवा तेज गेंदबाज निशांत सरनू ने बताया कि, मैं इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स को नेट में गेंदबाजी कर चुका हूँ। इससे पहले उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के मैच प्रैक्टिस के दौरान न्यूजीलैंड के विकेट कीपर ग्लेन फिलिप्स को गेंदबाजी की थी और फिर उनके साथ की तस्वीर भी साझा की थी। मीडिया से बात करते हुए निशांत ने कहा कि अभी तो उन्हे हैदराबाद की टीम में जगह बनानी है और फिर उसके बाद क्रिकेट से सभी प्रारूपों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेकर BJP पार्टी करेगा जॉइन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...