Pakistan changed captain to defeat India, this player was given command in place of Shaheen

Shaheen Afridi: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में हैं और दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यू यॉर्क के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब बड़ा फैसला लेने जा रही है और टी20 फॉर्मेट के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को कप्तानी से हटाकर किसी और को बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

Shaheen Afridi को हटाया जा सकता है कप्तानी से

भारत को हराने के लिए पाकिस्तान ने बदला कप्तान, शाहीन की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी कमान 1

भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCT) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया और टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को कप्तान बनाया।

जबकि टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खबर आ रही है कि, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। क्योंकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी करारी हार

अभी हाल ही में पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई थी और इस सीरीज में पहली बार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) कप्तानी कर रहे थे। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही शाहीन को कप्तानी से हटाने की मांग उठनी लगी थी। वहीं, अब बोर्ड भी इस बात पर चर्चा कर रही है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कप्तानी से हटाकर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तान बना सकती है। जिनकी कप्तानी में अभी हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है। जिसके चलते रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Also Read: RR को चैम्पियन बनाने के लिए संजू सैमसन ने लगाया तिगड़म, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इन 3 खिलाड़ियों की कराई टीम में एंट्री