Pakistan's best batsman spewed venom against Kohli, said, 'Had Babar played on Indian pitches, he would have scored 150 centuries...

Virat Kohli: पूरा विश्व क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी का कायल है। विराट जस तरीके से खेल रहे हैं जल्द ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट के इस तरह की बल्लेबाजी प्रदर्शन से पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ी को मिर्ची लगी है।

उन्हें लगता है विराट कोहली (Virat Kohli) से बढ़िया बल्लेबाज पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Aazam) हैं। क्योंकि भारत के पीचों पर ही विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलता है।

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ? वह खिलाड़ी जिसने विराट (Virat Kohli) के खिलाफ जहर उगला है। साथ ही विराट के द्वारा घरेलू और विदेशी पिचों पर बनाए गए आकड़ों पर भी एक नजर डालेंगे।

सईद अनवर ने उगला विराट के खिलाफ जहर

पाकिस्तान (Pakistan)के लिए वनडे क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले सईद अनवर (Saeed Anwar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

अनवर ने कहा कि अगर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबार आजम भारतीय क्रिकेट पीच पर ज्यादा मैच खेलते तो विराट कोहली और सचिन से ज्यादा शतक लगाते, बाबर 150 शतक लगाने में कामयाब हो जाते।

विराट कोहली (Virat Kohli) इसलिए इतना शतक लगा पा रहे हैं। क्योंकि, भारतीय पीच पर बैटिंग करना आसान है। बल्लेबाज के लिए आदर्श पिच पर ही विराट कोहली (Virat Kohli) शतक लगा पाते हैं।

Advertisment
Advertisment

विदेशी पिचों पर खूब चला है विराट का बल्ला

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी  सईद अनवर (Saeed Anwar) ने  भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग पर सवाल उठाया है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं।

घरेलू ही नहीं विदेशी पिचों पर भी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चला है। खासकर सेना देशों में कोहली  का प्रदर्शन और विराट हो जाता है। टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीयों पिचों पर 50 मैचों में 14 शतक वहीं विदेशी पिचों पर 61 मैचों में 15 शतक लगाए हां।

वनडे की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय सरजमी पर 122 मैचों में शतक लगाया है, जबकि विदेशी पिचों पर अबतक 118 मैच में 21 शतक  लगा चुके हैं।  वहीं टी-20 में विराट अबतक भारत में 46 में 1577 रन बनाए हैं, जबकि विदेशी पिचों पर 38 मैच में 1205 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ दहाड़ता था अनवर का बल्ला

पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर (Saeed Anwar) का बल्ला वनडे में खूब चलता था। खासकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते है। सईन ने 1997 में अपने करियर की यादगार पारी खेली थी। उन्होंने भारत के खिलाफ चेन्नई में 194 रन बना दिए थे।

इनके इस रिकॉर्ड की बराबरी 2009 में जिम्बाब्वे के ओपर  चार्ल्स कोवेंट्री ने बराबरी थी। फिर एक साल बाद 2010 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।

यह भी पढ़ेंःईशान किशन पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से भी होंगे बैन, इस बात की सजा देगा BCCI