pat-cummins-interview-after-rcb-vs-srh-match-ipl-2024

Pat Cummins: फिल्म राउडी राठौड़ में अक्षय कुमार का एक डायलॉग था, ‘जो मैं बोलता हूँ, वो मैं करता हूँ।’ ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में देखने को मिला। RCB vs SRH मैच IPL के इतिहास का बेस्ट मैच माना जाएगा क्योंकि 40 ओवर में 549 रन बने। इस मैच को हैदराबाद की टीम ने 25 रन से जरूर जीता लेकिन यहाँ पर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के इरादों की तारीफ करनी होगी, क्योंकि जैसा उन्होंने कहा? वैसा ही उन्होंने किया ? आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा था और मैच जीतने के बाद उन्होंने क्या कहा ?

Pat Cummins ने पूरा किया वादा

दरअसल, जब टॉस हो रहा था, तब कप्तान फाफ ने गेंदबाजी चुनी थी और ये सोचा था कि पहले SRH को फंसा लेंगे और बाद में आराम से चेज करेंगे लेकिन यहाँ तो लेने के देने पड़ गए। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जब टॉस हारे तो अपने हौसले को बरकरार रखा और ये कहा था कि इस विकेट पर 240 रन आराम से बन सकते हैं। उन्होंने जो कहा, वो किया भी।

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम में स्कोर बोर्ड पर 287 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। ये कमिंस के बयान का दुगना है वैसे। हालांकि, कप्तान पैट के हौसले की दाद देनी होगी, जो उन्होंने कहा, वो करके भी दिखाया। अब जानते हैं कि मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कहा?

जीत के बाद क्या बोले Pat Cummins?

RCB vs SRH मैच को 25 रन से जीतने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बातें कम और काम ज्यादा करने वाले कमिंस ने प्रेजेंटेशन के दौरान ये बता दिया कि वो कच्चे खिलाड़ी नहीं है। वो पूरी तैयारी के साथ चिन्नास्वामी आए थे। कप्तान पैट कहते हैं कि चिन्नास्वामी की पिच को उन्होंने सूखा देखा था और इस जीत से वो काफी खुश भी हैं। SRH के कप्तान का ये भी कहना है कि अब उन्होंने विकेट को पढ़ना भी छोड़ दिया है।

बल्लेबाज बनना चाहते हैं Pat Cummins

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ये भी कहते हुए नजर आएं कि काश कि वो बल्लेबाज होते क्योंकि अगर उन्होंने बल्लेबाजी की होती, तो वो इस मैच का असली मजा भी ले पाते। उन्होंने इस मैच को अद्भुत बताया। साथ ही कहा कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। यदि आप 7 या 8 ओवर फेंकते हैं, तो आप खेल पर प्रभाव डाल सकते हैं। अंत में वो कहते हैं कि टीम को 4 जीत मिल चुकी है और बल्लेबाजों के चेहरे पर मुस्कान है।

ये भी पढें: ‘वो हैं असली हकदार’ RCB को मिली हार मगर दिनेश कार्तिक ने जीता दिल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने टी20 विश्व कप में खिलाने की रखी डिमांड

Advertisment
Advertisment