pat cummins interview ind vs aus 3rd odi

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरे वनडे मैच में शानदार जीत नसीब हुई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप के लिए अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं और ये बता दिया है कि वो यहाँ घास छिलने नहीं आए हैं। अब इसी बीच मैच के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को चेतावनी दी है, जिससे टीम इंडिया की सिरदर्दी बढ़ने वाली है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

जीत के बाद पैट कमिंस ने भारत को दी चेतावनी!

दरअसल, राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया जहाँ कंगारुओं को 66 रन से जीत हासिल हुई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज गँवा चुकी थी। इसके बाद अब इस टीम को भारत में ही वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत समेत कई टीमों को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है।

Advertisment
Advertisment

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा,

”खुशी है क्योंकि यह पहली हिट थी जहां हमारे पास लगभग पूरी ताकत वाली टीम थी।”

कमिंस का ये बयान सच में सभी टीमों के लिए चेतावनी की तरह है।

टीम पर भी बोले पैट कमिंस

गौरतलब है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी टीम की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

”मुझे कहना होगा कि मैं गर्मी की तुलना में रात में गेंदबाजी करने में अधिक खुश हूं। दोनों ने ज्यादा नहीं खेला है, मैक्सवेल फोर-फेर और स्टार्सी शानदार लय में दिखे। ट्रैव हेड टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए फिट नहीं होंगे।”

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आगे कहा,

” मैं उनके खिलाफ (वार्नर-मिच मार्श पर) गेंदबाजी की शुरुआत करने को लेकर काफी चिंतित रहूंगा। ऐश एगर वापस आ गया है और हेड अगले कुछ हफ्तों तक फिट नहीं होगा।”

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई।

ये भी पढें: VIDEO : रोहित की दरियादिली को सलाम, राहुल को दिया ट्रॉफी उठाने का मौका, फिर KL ने पानी पिलाने वालों दिया ख़िताब