PBKS vs DC मैच में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, सैम कुर्रन ने रचा इतिहास, IPL में किया ये कारनामा 1

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 174 रन बनाने में सफल रही।

175 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 4 विकेट से मुकाबला जीतकर आईपीएल 2024 में जीत के साथ आगाज की है। वहीं, पंजाब और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स बने। चलिए डालते हैं इस मुकाबले में बने कुल रिकार्ड्स पर एक नजर……..

Advertisment
Advertisment

PBKS vs DC Match STATS:

PBKS vs DC मैच में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स, सैम कुर्रन ने रचा इतिहास, IPL में किया ये कारनामा 2

1. डेविड वार्नर द्वारा अपना पहला छक्का मारने के लिए ली गई गेंदें

आईपीएल 2023: 247 गेंदें (सात पारी)
आईपीएल 2024: 4 गेंदें

2. आईपीएल में शिखर धवन बनाम इशांत शर्मा:

Advertisment
Advertisment

8 पारी
38 गेंदें
41 रन
4 बार आउट
औसत 10.25
स्ट्राइक रेट 107.89

3. आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन बनाम स्पिन

79 गेंदें
124 रन
औसत 62.00
स्ट्राइक रेट- 156.96

4. अक्षर पटेल बनाम पंजाब किंग्स:

8 मैच
11 विकेट
औसत 14.73
इकॉनमी रेट – 5.40
सर्वोत्तम 2/10

5. सैम कुर्रान ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक।

6. सैम कुर्रान ने बनाया अपने आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर, बनाए 63 रन।

7. दिल्ली के खिलाफ पंजाब किंग्स ने हासिल की अपनी 18वीं जीत।

8. सैम कुर्रान ने लगाई आईपीएल 2024 की पहली फिफ्टी।

9. पंजाब किंग्स 2017 से अपने सीज़न के शुरुआती दौर में है

2017: जीता
2018: जीता
2019: जीत हासिल की
2020: बराबरी पर (सुपर ओवर हारे)
2021: जीता
2022: जीता
2023: जीता
2024: जीता

10. PBKS की पारी में पेस बनाम स्पिन

स्पिन: 8 ओवर में 2/45 (इकॉनमी 5.63)
पेस: 11.2 ओवर में 3/130 (इकॉनमी 11.47)

Also Read: ‘टूटा है चेपॉक में घमंड…’, धोनी की टीम पर टूट पड़े अनुज-कार्तिक, डेथ ओवर में गेंदबाजों को धोया, तो RCB फैंस ने CSK का उड़ाया मजाक