Preity Zinta made a huge mistake in ipl 2024 auction

Preity Zinta: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्योहार आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से शुरू होने के अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे पहले 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन आयोजित किया गया था। जिस ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीती जिंटा (Preity Zinta) ने गलती से एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया जिसे वह शामिल तक नहीं करना चाहती हैं।

इस गलती के बाद उन्होंने ऑक्शनर से इसको सुधारने की बात कही मगर उन्होंने साफ मना कर दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने गलती से अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ऑक्शन में Preity Zinta ने की सबसे बड़ी गलती!

Preity Zinta made a huge mistake in ipl 2024 auction

दरअसल, आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन दुबई में कराया गया था, जिस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात होते दिखी। तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी भी टीम ने अपने खेमें में शामिल नहीं किया। लेकिन इन सभी चीजों के बीच प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 32 वर्षीय ऑल राउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) को गलती से अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। जिसके बाद से ही वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं।

पंजाब ने गलती से लगाई शशांक सिंह पर बोली

बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान शशांक सिंह पर गलती से बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद उन्होंने ऑक्शनर से रिक्वेस्ट की कि उन्होंने गलती से उनपर बोली लगा दी। उन्होंने सोचा कि वह 19 वर्षीय शशांक सिंह को खरीद रहे हैं, जिसका भी बेस प्राइज 20 लाख रुपये ही था। मगर ऑक्शनर ने साफ मना कर दिया। ऐसे में अंत में न चाहते हुए भी पंजाब को उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना पड़ा। शशांक सिंह को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा है।

Advertisment
Advertisment

शशांक सिंह का आईपीएल करियर

शशांक सिंह ने आईपीएल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। जिस दौरान उन्होंने पुरे सीजन में कुल 10 मुकाबले खेले थे। शशांक सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 10 मैचों में 69 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने 1 मैच में गेंदबाजी से केवल 12 रन दिए थे। कुछ ज्यादा ख़ास कमाल नहीं कर पाने की वजह से ही आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान कोई भी टीम उनपर बोली लगाने को तैयार नहीं थी। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…. फॉर्म में लौटा गंभीर का पाला शेर, इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगा रचा इतिहास