Prithvi Shaw broke all the world records, scored 570 runs in just 130 balls, Rohit-Dravid's senses were blown away

Prithvi Shaw : टीम इंडिया के लिए बीते 3 साल से कोई भी इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेलने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे है. पृथ्वी शॉ 10 मार्च से रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में मुंबई के लिए ओपनर का रोल निभाते हुए नज़र आएंगे. पृथ्वी शॉ की बात करें तो आज से कुछ वर्ष पहले तक पृथ्वी शॉ की तुलना इंडियन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से होती थी लेकिन अपने ख़राब फिटनेस और बल्ले से नाकाम रहने के चलते पृथ्वी शॉ का क्रिकेटिंग करियर अंधकार में चला गया है.

आज हम आपको पृथ्वी शॉ के द्वारा बनाए गए ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड से अवगत कराने वाले है. जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मात्र 130 गेंदों पर 570 रन ठोक दिए है. जिसके चलते बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भी होश उड़ गए है.

Advertisment
Advertisment

विजय हज़ारे में Prithvi Shaw ने ठोके 130 गेंदों पर 570 रन

Prithvi Shaw

24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में इस सीजन कोई भी वाइट बॉल क्रिकेट का मुक़ाबला नहीं खेला था लेकिन पृथ्वी शॉ ने साल 2021 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में अपने घातक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया था. पृथ्वी शॉ ने साल 2021 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए 8 मुक़ाबलों में 165 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 827 रन बनाए थे.

इन 827 रनों में से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 105 चौके और 25 छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 570 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ के द्वारा साल 2021 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले गए इन कमाल की पारियों के चलते पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में कमबैक करने के काफी करीब खड़े थे लेकिन उसके बाद उन्हें इंजरी हो गयी. जिसके चलते पृथ्वी शॉ बीते 3 साल से टीम इंडिया में कमबैक नहीं कर पाए है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ नहीं है पृथ्वी शॉ के आंकड़े

टीम इंडिया के 24 वर्षीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में की थी. अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम के लिए खेले किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच विनिंग पारी खेली है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों में पृथ्वी ने 339 रन बनाए है. वनडे फॉर्मेट में खेले 6 मुक़ाबलों में पृथ्वी शॉ ने 189 रन बनाए है वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले एकमात्र मुक़ाबले में पृथ्वी शॉ खाता भी खोल पाने में असमर्थ रहे है.

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने अभी तक केवल एक ही फ्रैंचाइज़ी के लिए सभी मुक़ाबले खेले है. आईपीएल क्रिकेट में अब तक खेले 71 मुक़ाबलों में 1694 रन बनाए है. ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहते है तो पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद होने वाले ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए 2 भारतीय विकेटकीपर्स के साथ 3 तेज गेंदबाजों का ऐलान, इस खिलाड़ी के लिए खुद धोनी ने की सिफारिश