rcb-got-a-strong-all-rounder-before-the-next-season-of-ipl

RCB: भारतीय टीम अभी वर्ल्ड कप खेल रही है। पूरा देश वर्ल्ड कप के सुरूर में डूबा हुआ है। कुछ ही महीनों में आईपीएल शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप का खुमार उतरेगा तब तक आईपीएल का सुरोरर छाने लगेगा। इस बार के आईपीएल में RCB खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देगी। क्योंकि अब ये जो कुछ साल हैं ,ये शायद टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली के करियर के अंतिम साल हैं।

तो ऐसे में RCB चाहेगी कि विराट कोहली जब टीम को छोड़े तो विनिंग मोमेंट पर छोड़े न। इसीलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी टीम को अगले सीजन और मजबूत बनाने के लिए मेहनत में लगे हुए हैं। इसी बीच विराट कोहली ने RCB के लिए एक धाकड़ ऑल राउंडर की खोज कर लिया है जो कद में लंबा चौड़ा है और खूब आतंक मचा के आया है।

Advertisment
Advertisment

जेराल्ड कोएटजी जुड़ सकटे हैं RCB के साथ

कोहली ने वर्ल्ड कप में खोज निकाला RCB को ट्रॉफी जीताने वाला तूफानी तेज गेंदबाज, 155kmph से उखाड़ रहा बल्लेबाजों के स्टंप 1

RCB की टीम अगले साल ऑक्शन में 23 साल के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर जेराल्ड कोएतजी (Gerald Coetzee) को टीम में शामिल कर सकती है। जेराल्ड कोएतजी फिलहाल वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं और यहाँ वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अबतक खेले गए वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में जेराल्ड कोएतजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने निचले क्रम पर आकार शानदार बल्लेबाजी भी की है।

अपने टैलेंट का उन्होंने परिचय दे दिया है। RCB की टीम हमेशा से ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर के न होने की समस्या से जूझती रही है। जो अपने 4 ओवर भी पूरे कर सके और बल्लेबाजी में कुछ तेजी से रन बनाकर दे। उनकी गेंदबाजी की सबसए बड़ी खासियत उनकी गति है जेराल्ड कोएतजी 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं । जेराल्ड कोएतजी के आने से टीम की वो समस्या दूर हो सकती है। अगले सीजन मिनी ऑक्शन में RCB जेराल्ड कोएतजी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार हो सकती है।

SA T20 लीग में भी बिखेरा था जलवा

जेराल्ड कोएतजी ने साउथ अफ्रीका में शुरू हुई नई लीग SA T20 में जोबर्ग सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने मात्र 9 मुकाबलों में 13.52 की बहरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें साल 2021 में आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मौका दिया था। उन्हें चोटिल लियम लिविंगस्टन की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मईल पाया था।

Also Read: श्रेयस अय्यर से लाख गुना अच्छा था ये खिलाड़ी, वनडे में 50 की औसत से बनाए रन, फिर भी धोखे से रोहित ने वर्ल्ड कप टीम से निकाला

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.