RCB will remain at 10th position in points table big weakness of the team has been revealed

RCB: आईपीएल 2024 को लेकर क्रिकेट जगत में इस वक्त हलचल मचने लगी है। 22 मार्च से इसका आगाज होने वाला है। पहले मैच में सीएसके और आरसीबी (RCB) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें इस बार पहले खिताब पर होंगी। हालांकि उनके लिए यह काम इतना आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल उनकी बड़ी कमजोरी का खुलासा हो गया है। ये उनकी टीम का ऐसा नकारात्मक पक्ष है, जिसके चलते वह प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली है। आइए जानते हैं।

आईपीएल इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम रही है RCB

RCB
RCB

आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों की अगर बात होगी तो आरसीबी (RCB) का नाम सबसे ऊपर आएगा। दरअसल इस टीम में हमेशा से बड़े-बड़े क्रिकेटरों का जमावड़ा रहा है। चाहे वह विराट कोहली हों, क्रिस गेल, शेन वॉटसन या एबी डीविलियर्स हों, इस फ्रेंचाइजी ने हर सीजन में मार्की खिलाड़ियों को खरीदा है। हालांकि इसके बावजूद वह अब तक खेले गए 16 संस्करण में से एक भी सीजन में खिताब जीतने में नाकाम रही है। भले ही वह कई बार फाइनल सफर तय कर चुके हैं, मगर हर बार ट्रॉफी उठाने से चूक जाती रही है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, मात्र 15 साल के खिलाड़ी को इंटरनेशनल में दिया मौका, टूटा सचिन का रिकॉर्ड

पिछले साल ऐसा रहा था RCB का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन काफी लचर रहा था। वह अंतिम-चार में जगह बनाने में बुरी तरह विफल रही है। प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले थे। इसमें से सात मैचों में उन्होंने जीत हासिल की थी। वहीं कुल सात मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 14 अंकों के साथ वह अंक तालिका में छठे पायदान पर रहे थे। इस परफॉर्मेंस के साथ एक बार फिर उन्होंने अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था। साथ ही खिताब जीतने का उनका सपना एक बार फिर सपना ही रह गया था।

आईपीएल 2024 में भी फिसड्डी साबित हो सकती है RCB

एक बार फिर आईपीएल के नए सीजन में आरसीबी (RCB) की टीम को उनके लाखों प्रशंसक सपोर्ट करने के लिए उमड़ेंगे। साथ ही वह इस टीम से ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें लगाएं हुए होंगे। ऐसे में फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम की जिम्मेदारी हो जाती है कि वह अपने फैंस के चेहरे पर खुशी ला सकें। हालांकि उनके स्क्वॉड को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सीजन में भी वह फिसड्डी साबित हो सकती है। दरअसल उनका गेंदबाजी डिपार्टमेंट में धार नहीं है। उनके पास पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने वाले बॉलर के अलावा अच्छे स्पिनर का भी अभाव है।

RCB का स्क्वॉड:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: जब दो हैवानों ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता संग किया था रूह कंपा देने वाला काम, ट्रॉमा में चली गई थी एक्ट्रेस, निकलने में लगे कई साल