RCB's final team for IPL 2024 announced, these 25 players including Virat Kohli got place

विराट कोहली (Virat Kohli): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से हो सकता है और फाइनल मैच 26 मई को खेला जा सकता है। आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम में से एक रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के फाइनल टीम का ऐलान हो चुका है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

जिसके चलते टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी। लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत की है। जबकि आज हम बात करेंगे कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) सहित किन 25 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है।

Advertisment
Advertisment

IPL के ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को RCB ने खरीदा

IPL 2024 के लिए RCB की फाइनल टीम का हुआ ऐलान, विराट कोहली सहित इन 25 खिलाड़ियों को मिली जगह 1

आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस बार ऑक्शन में आरसीबी ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा है। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसफ पर लगाई और उन्हें 11.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

जबकि इसके अलावा टीम ने यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान को आईपीएल की नालामी में खरीदने में शामिल रही थी। वहीं, आरसीबी ने कैमेरून ग्रीन और मयंक डागर को अपनी टीम में ट्रेड करके शामिल की है।

फाफ डु प्लेसिस हैं कप्तान

आईपीएल 2022 से आरसीबी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। क्योंकि, आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आरसीबी ने डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया। बता दें कि, आईपीएल 2024 में भी आरसीबी टीम की कप्तानी डु प्लेसिस ही करते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में Virat Kohli सहित इन 25 खिलाड़ियों को मिला है मौका

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Also Read: इन 3 खिलाड़ियों का सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया में होता है चयन, रोहित-द्रविड़ हमेशा करते नाइंसाफी