read GT vs DC, MATCH HIGHLIGHT Twists and turn turning points of the match

GT vs DC, MATCH HIGHLIGHT: आईपीएल 2024 में एक और रोमांचक मुकाबले की समाप्ति हुई। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच को दिल्ली ने 6 विकेटों के अंतर से जीत लिया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों के आगे नतमस्त हो गई।

उन्होंने साधारण सा स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवरों में ही हासिल कर दो अंक बटोर लिए। इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी काफी लाजवाब रही। उन्होंने सही टीम कॉम्बिनेशन उतारा। साथ ही उन्होंने जिस तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, वह काबिलेतारीफ रहा।

Advertisment
Advertisment

GT vs DC, MATCH HIGHLIGHT

GT vs DC, MATCH HIGHLIGHT
GT vs DC, MATCH HIGHLIGHT

     गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी (1-6 ओवर)

  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।
  • दिल्ली ने डेविड वॉर्नर को ड्रॉप कर दिया।
  • सुमित कुमार की वापसी हुई।
  • गुजरात ने साहा, मिलर और संदीप वॉरियर को मौका दिया।
  • इशांत ने शुभमन गिल को आउट किया।
  • मुकेश कुमार ने साहा का शिकार किया।
  • इशांत ने साईं सुदर्शन को चलता किया।
  • इशांत ने मिलर के रूप में तीसरी सफलता पाई।
  • खलील अहमद ने छठा ओवर मेडन फेंका।
  • गुजरात का स्कोर 6 ओवर बाद 30/4 रहा।

     7 से 16 ओवर का हाल

  • ऋषभ पंत ने शाहरुख खान को स्टंप कर दिया।
  • अक्षर ने राहुत तेवतिया को एल्बीडब्लू आउट किया।
  • खलील ने मोहित शर्मा को आउट किया।
  • गुजरात का स्कोर 16 ओवर बाद 81/8 रहा।

     16 से 20 ओवर का हाल

  • मुकेश कुमार ने नूर अहमद और राशिद को चलता किया।
  • 18वें ओवर के दौरान दो विकेट गिरे।
  • गुजरात टाइटंस 89 रनों पर ऑलआउट हो गई।
  • गुजरात की पारी में 8 चौके व एक छक्का लगा।

 

Advertisment
Advertisment

     दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी (1-6 ओवर)

  • संदीप वॉरियर के पहले ओवर में 14 रन लगे।
  • स्पेंसर जॉनसन ने मैक गर्क को चलता किया।
  • वॉरियर ने पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा।
  • अभिषेक पोरेल वॉरियर के दूसरे शिकार बने।
  • वॉरियर के दूसरे ओवर में 23 रन बने।
  • राशिद खान ने शे होप को आउट किया।
  • दिल्ली का स्कोर 6 ओवर बाद 67/4 रहा।

     दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच

  • राशिद खान के दूसरे ओवर से 10 रन आए।
  • सुमित कुमार ने चौका लगाकर जीत दिलाई
  • दिल्ली ने 6 विकेटों से मुकाबला जीत लिया।
  • दिल्ली की पारी में 9 चौके व 6 छक्के लगे।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिल्ली से भी तेज निकले आवेश खान, 1 सेकंड से भी कम समय में लपका अविश्वनीय कैच