read RCB vs SRH MATCH HIGHLIGHT turning points of the match and much more

RCB vs SRH, MATCH HIGHLIGHT: आईपीएल 2024 में मैच नंबर-30 के तहत आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी की टीम  रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद ने  रनों के विशाल अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

RCB vs SRH, MATCH HIGHLIGHT:

मैच हाइलाइट्स: 43 चौके-38 छक्के, हेड-क्लासेन ने मिलकर खोदी RCB की कब्र, तो कार्तिक के तूफ़ान के बावजूद हारी कोहली की टीम, 25 रन से जीती SRH 1

Advertisment
Advertisment

     सनराइजर्स हैदराबाद की पारी (1-6 ओवर)

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अंतिम-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
  • अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने रीस टॉपले के एक ही ओवर में ठोके 20 रन।
  • लॉकी फर्ग्युसन के पहले ही ओवर में लगे 18 रन।
  • यश दयाल को दूसरे ओवर में पड़े 20 रन।
  • हैदराबाद का पहले 6 ओवर में 76-0 स्कोर।

     7 से 16 ओवर का ऐसा रहा हाल

  • ट्रेविस हेड ने विल जैक्स को मारे लगातार दो छक्के।
  • सनराइजर्स ने 8वें ओवर में पूरे किए 100 रन।
  • रीस टॉपले ने अभिषेक शर्मा को किया आउट।
  • ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों में ठोका शतक।
  • लॉकी फर्ग्युसन ने हेड को भेजा पवेलियन।
  • महिपाल लोमरोर ने एक ओवर में खाए 18 रन।
  • क्लासेन ने 23 गेंदों में जड़ा पचास
  • सनराइजर्स ने 15 ओवर में पूरे किए 200 रन।

    17 से 20 ओवर का ऐसा रहा हाल

  • फर्ग्युसन ने क्लासेन को चलता किया।
  • अब्दुल समद ने टॉपले को एक ही ओवर में 24 रन ठोके।
  • 19वें ओवर में सनराइजर्स ने 250 रनों का आंकड़ा छुआ।
  • सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
  • सनराइजर्स की पारी में 19 चौके 22 छक्के लगे।
  • आरसीबी को जीतने के लिए 288 का लक्ष्य मिला।

   

Advertisment
Advertisment

    आरसीबी की पारी (1-6 ओवर)

  • अभिषेक शर्मा कोहली का कैच छोड़ दिया।
  • विराट-फाफ ने शहबाद अहमद को एक ही ओवर में ठोके 18 रन।
  • भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में लगे 4 चौके।
  • आरसीबी ने 4 ओवर में 50 का आंकड़ा छुआ।
  • 6 ओवर बाद आरसीबी का स्कोर 79-0।

    7 से 16 ओवर का हाल

  • मयंक मारकंडे ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया।
  • उनादकट के एक ओवर में 16 रन बने।
  • विल जैक्स उनादकट द्वारा रन आउट हुए।
  • रजत पाटीदार मयंक मारकंडे के दूसरे शिकार बने।
  • डुप्लेसिस ने पैट कमिंस को अपनी विकेट थमाई।
  • पैट कमिंस ने सौरव चौहान को पवेलियन भेजा।
  • दिनेश कार्तिक-लोमरोर ने 13वें ओवर में 25 रन बटोरे।
  • उनादकट ने 14वें ओवर में 21 रन लुटाए।
  • कमिंस ने लोमरोर को बोल्ड कर दिया।

     आरसीबी को मिली करारी शिकस्त

  • दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर फिफ्टी जड़ी।
  • टी नटराजन ने कार्तिक को आउट किया।
  • अनुज रावत ने आखिरी ओवर में 4 चौके लगाए।
  • आरसीबी को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
  • आरसीबी की पारी में 24 चौके 16 छक्के लगे।

 

यह भी पढ़ें: “मैं आभारी हूं कि मेरा नाम माहीं-द्रा है..” धोनी की बल्लेबाजी के फैन हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कह दी बड़ी बात