Rinku Singh did IPL feat in UP T20 League too, hit 3 consecutive sixes in Super Over to ensure thrilling victory

IPL  : देशभर में टी20 क्रिकेट का सीजन चल रहा है. हर स्टेट बोर्ड अपने राज्य में टी20 लीग का आयोजन कर रही है. इसी चीज को देखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( UPCA) ने भी अपने राज्य में UP टी20 लीग की शुरुआत की है. इस लीग की शुरुआत 30 अगस्त से हुई है. कल इस लीग का तीसरा मैच काशी रुद्रास ( Kashi Rudras) और मेरठ मावेरिक्स ( Meerut Mavericks) के बीच में कानपूर के ग्रीन पार्क में खेला गया था.

इस मैच का अंत काफी रोमांचक रहा जिसके चलते मैच का रिजल्ट सुपर ओवर में जाकर पता चला. सुपर ओवर में हमे रिंकू सिंह का आईपीएल अवतार देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को टी20 लीग की पहली जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

सुपर ओवर में दिखा रिंकू का जलवा

रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच में खेला जाने वाला मैच टाई हो गया था जिसके चलते फिर दोनों टीमों को सुपर ओवर खेलना पड़ा. सुपर ओवर में काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 रन बनाए. जिसके जवाब में रिंकू सिंह ने मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेलते हुए शिवा सिंह की 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

 

आईपीएल में भी दिखा चूके रिंकू सिंह अपने छक्कों का जलवा

rinku singh

Advertisment
Advertisment

इस साल आईपीएल में भी रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई थी. इस मैच में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज़ यश दयाल की गेंदों पर यह कारनामा किया था.

हाल ही में रिंकू सिंह को मिला टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका

रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू ने हाल ही में खत्म हुए आयरलैंड सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया. पहले मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला लेकिन जब दूसरे मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने इसका खूब फायदा उठाया और उन्होंने 180.9 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 38 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी जड़े.

Also Read: फैंस को मायूस कर देने वाली खबर, 2 सितंबर को रद्द होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, अचानक सामने आई बड़ी अपडेट