‘RIP पाकिस्तान…’, टीम सेलेक्शन पर भड़के पाकिस्तान क्रिकेट के 'प्रोफेसर', बाबर आजम की टीम को दी श्रद्धांजलि 1

बाबर आजम (Babar Azam): अभी क्रिकेट जगत में हर जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चर्चा चल रही है। आईपीएल के 17वें सीजन में अबतक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में टीम सिलेक्शन को लेकर घमासान मचा हुआ है। बता दें कि, 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर 5 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

वहीं, पाकिस्तान टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से खलबली मचा दिया। इसके बाद अब हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है। हफीज ने बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को श्रद्धांजलि दी है।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam की टीम के लिए हफीज ने लिखा RIP

‘RIP पाकिस्तान…’, टीम सेलेक्शन पर भड़के पाकिस्तान क्रिकेट के 'प्रोफेसर', बाबर आजम की टीम को दी श्रद्धांजलि 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच T20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस टीम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, “RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट।” बता दे कि, मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान का प्रोफेसर भी कहा जाता है और उन्होंने यह पोस्ट टीम सिलेक्शन को लेकर किया है।

बाबर आजम को दोबारा बनाया गया कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को T20 फॉर्मेट का कप्तान चुना गया था। लेकिन शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब फिर से बाबर आजम को टीम का कप्तान बना दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, ज़मान खान।

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा

18 अप्रैल: पहला टी20 मैच, रावलपिंडी
20 अप्रैल: दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
21 अप्रैल: तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
25 अप्रैल: चौथा टी20 मैच, लाहौर
27 अप्रैल: पांचवां टी20 मैच, लाहौर

Also Read: IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ेंगे हार्दिक पांड्या, अब रोहित नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान