Rishabh Pant is completely fit, told from his own mouth on which day he will play his comeback match for Team India

गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले भारतीय टीम (Team India)के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋृषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से रिकवर कर रहे हैं। रिकवर से संबंधित एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने इमोशनल और मोटिवेशनल बात भी कही है।

2022 में कार एक्सीडेंट होने के बाद से पंत टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। पंत सभी प्रकार के क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन आईपीएल के जरिए वह मैदान में वापसी कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि पंत आईपीएल में खेलेंगे, लेकिन कीपिंग करेंगे की नहीं वह उनके फिटनेस पर निर्भर करता है।

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

ऋषभ पंत हुए पूरी तरह फिट, खुद अपने मुंह से बताया किस दिन खेलेंगे टीम इंडिया के लिए अपना वापसी मैच 1

भारतीय टीम के स्टार बैटर पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही वीडियो के कैप्शन में उन्होंने भावुक बातें भी लिखी है। पंत ने लिखा-

“लगता है आप भूल गये, लेकिन मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं। याद रखें जब यह कठिन था और यह अत्यधिक था और आपको डर लगता था और फिर भी आप अकेले चलते थे? तब आपके पास उत्तर नहीं थे और आप रास्ता नहीं देख पा रहे थे और हार मानना चाहते थे? लेकिन आप फिर भी चलते रहे, यहल बात भी मत भूलना।”

पंत के इस भावूक पोस्ट के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं। पंत को क्रिकेट में वापसी को लेकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

लंबे समय से हैं क्रिकेट से दूर

कार एक्सीडेंट में ऋृषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरीके से घायल हो गए थे। पंत की जान बच गई यह बड़ी बात है। एकसीडेंट को लेकर पंत ने एक बार कहा था कि उन्हें यह दूसरी जिंदगी मिली है। एक्सीडेंट के चलते पंत काफीं लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पंत आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर 22 दिसंबर 2022 को दिखे थे। पंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने  पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

पंत का अंतरराष्ट्रीय करियर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किए थे। तब से लेकर 2022 तक पंत तीनों फॉर्मेट मिलाकर 129 मैच खेले हैं। टेस्ट में 33  मैचों की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। औसत 43.67 का रहा है। पंत अबतक 5 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। वनडे में 30 मैचों की 26 पारियों में 34.60 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं। पंत ने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 के 66 मैचों में पंत 126.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 987 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंःयुजवेंद्र चहल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य