Rishabh Pant is out of T20 World Cup 2024, not Sanju-Karthik but this dangerous wicketkeeper is replacing him

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 1.4 साल के बाद क्रिकेट फिल्ड पर वापसी कर ली है और वापसी के साथ ही अपने बल्ले का दम भी दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे विकेटकीपर के बारे बताने जा रहे हैं, जोकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant का टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल!

Rishabh Pant is out of T20 World Cup 2024, not Sanju-Karthik but this dangerous wicketkeeper is replacing him

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी करते हुए क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम कर दिया है। इस सीजन लगातार मैचों में उनके बल्ले का दम देखने को मिला है। लेकिन इसके बाद भी उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है। खबरों की मानें तो इसकी वजह उनका मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना है।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की वजह से पंत का खेलना मुश्किल!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए, जिस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार पंत की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है, जोकि आईपीएल 2024 में काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में एक सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। ताकि मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे या रिंकू सिंह खेल सकें। इस वजह से उन्होंने ईशान किशन को मौका देने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अगर रोहित शर्मा को रिंकू सिंह या शिवम दुबे जैसे पावर हीटर को प्लेइंग 11 में शामिल करना है तो उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज से ओपन कराना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

मालूम हो कि इस सीजन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 6 मैचों में 157.72 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है। जबकि ईशान ने इतने ही मैचों में 178.64 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। साथ ही इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 69 रन रहा है। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: RCB की A टीम नहीं जीत पा रही मैच, तो अब खेलेगी ये B टीम, सिर्फ कोहली-फाफ और कार्तिक बने रहेंगे हिस्सा