Rishabh Pant

Rishabh Pant : राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR VS DC) के बीच हुए आईपीएल 2024 के सीजन के 9वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से मात देकर सीजन में अपना दूसरा मुक़ाबला जीता थीं वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीजन में अपना लगातार दूसरा मुक़ाबला हारा.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिली 12 रनों की हार से ऋषभ पंत काफी निराश नज़र आ रहे है. मुक़ाबले के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को खूब लताड़ लगाई और इस मुक़ाबले में मिली हार का जिम्मा इन खिलाड़ियों के ऊपर फोड़ दिया.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया यह बयान

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से इस मुक़ाबले में मिली हार से निराश हूं. इस मुक़ाबले में मिली हार से जो हम कर सकते है वो है इससे सीखना. गेंदबाज़ी के दौरान हमने पहले ने 15-16 ओवर तक अच्छा प्रदर्शन किया था अंतिम के ओवर्स में काफी बार रन लीक हो जाते है.

उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाज़ी के दौरान मार्श और वार्नर ने हमें अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने कुछ विकेट गंवाए और अंत में हमारे लिए काफी रन बच गए थे. इस मुक़ाबले में हम चाहते थे कि हमारे लिए नॉर्टजे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें और कभी-कभी आपको रन लग जाते है, उम्मीद है कि हम अगले मुक़ाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे”

इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का जिम्मा

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बयान से यह साफ़ नज़र आ रहा है कि उनके हिसाब से गेंदबाज़ी में एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने डेथ ओवर्स में ख़राब गेंदबाज़ी की वहीं बल्लेबाज़ी में मिडिल ऑर्डर बैटर रिकी भुई (Ricky Bhui) और अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने बेहद ही ख़राब बल्लेबाज़ी की. जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में डेल्ह कैपिटल्स को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

31 मार्च को CSK से होगा अगला मुक़ाबला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर खेलेगी. आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह उनका पहला होम मुक़ाबला होगा. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 सीजन की सबसे मजबूत टीम को मुक़ाबले में हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता शुरू करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े : 100वें मैच में पंत का शर्मनाक रिकॉर्ड, तो रियान पराग ने रचे 4 नए कीर्तिमान, RR vs DC मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड्स