Riyan Parag
Riyan Parag

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे रियान पराग (Riyan Parag) इस समय क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं और पिछले एक साल से उन्होंने क्रिकेट के मैदान मे अनगिनत रिकॉर्ड और रन अपने नाम किए हैं। रियान पराग (Riyan Parag) को असम क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और कप्तान बनते ही इनके प्रदर्शन में कई गुना का उछाल देखा गया है।

रियान पराग (Riyan Parag) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, देवधार ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और इन सभी टूर्नामेंट में वो अपनी टीम के लिए हाइएस्ट रन गेटर बने हैं और इसके साथ ही साथ ये सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग (Riyan Parag) के इस प्रदर्शन को देखते हुए हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ करनी शुरू की है और इसके पीछे वो तर्क दे रहे हैं कि, रियान पराग भी चेज़ के दौरान विराट कोहली की तरह से आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

चेज मास्टर बन रहे हैं Riyan Parag

Riyan Parag
Riyan Parag

असम क्रिकेट टीम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन को देखते हुए ही अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी तुलना विराट कोहली से करते हुए देखे जा रहे हैं। इन एक्सपर्ट्स की मानें तो रियान पराग भी अब विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही चेज़ में मास्टर हो गए हैं और अब जल्द ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।

रियान पराग (Riyan Parag) ने खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए दो मैचों की 4 पारियों में रियान पराग ने 97 की औसत और 114.12 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय पारियाँ निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है Riyan Parag का डोमेस्टिक करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रियान पराग (Riyan Parag) के फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन की तो इन्होंने खेले गए 27 मैचों 48 पारियों में 36.40 की औसत से 1711 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 49 मैचों में 1720 रन बनाए हैं जबकि टी 20 क्रिकेट में इन्होंने 98 मैचों में 2043 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – अफ़ग़ान टी20 सीरीज में कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर लें ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी नहीं खेलेंगे T20 World Cup 2024

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...