Rohit-agarkar-dravid finalised 15 names for T20 World Cup

T20 World Cup:  टीम इंडिया में इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर काफी खलबली मची हुई है। बीसीसीआई ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितनी अटकलें लगाई जा रही हैं। साथ ही तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपने-अपने स्क्वॉड भी जारी कर रहे हैं। इसी बीच टीम मैनेजमेंट की एक मीटिंग के बाद 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया गया है। आइए देखें कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया घोषित!

T20 World Cup Team India
T20 World Cup Team India

1 जून से आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 का आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करेंगे जिसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। उनके साथ इस ग्रुप में यूएसए, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान मौजूद है। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम आ चुके हैं। रोहित शर्मा इस टीम की कप्तानी करने वाले हैं। उनके साथ विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होंगे।

Advertisment
Advertisment

इन ऑलराउंडर के साथ जाएगी भारतीय टीम

बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा देगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर संभावित खिलाड़ियों को नाम उजागर हो चुका है। हार्दिक पांड्या और आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले शिवम दुबे आगामी विश्व कप में भारत के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर होने वाले हैं। अन्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल स्क्वॉड में मौजूद होंगे। इन दोनों ही गेंदबाजों का आईपीएल 2024 कमाल का गुजरा है।

3 तेज गेंदबाज किए जाएंगे शामिल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाज उतार सकती है। साथ ही टीम में रिंकू सिंह के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज होंग। ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

T20 World Cup के लिए संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक-दुबे दोनों खिलाड़ियों के टी20 वर्ल्ड कप चयन पर BCCI ने लगाई मुहर, लेकिन ये दिग्गज ऑलराउंडर हो गया बाहर