Rohit-Dravid are too kind to these 3 players, they are making Team India lose every match, yet they are continuously giving opportunities.

भारतीय टीम Team India के कप्तान रोहित शर्मा( Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड ( Rahul Dravid) तीन खिलाड़ियों को बार-बार मौका दे रहे हैं, जबकि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। इनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया (Team India) लगातार बड़े टीमों के खिलाफ मैच हार रही है। WTC के फाइनल में, अफ्रीका में  पहला टेस्ट मैच हार और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पिचों पर सीरीज के पहले ही मैच में (Team India)  को हार मिली है।

जबसे शुभमन गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को कहा गया है मानों शुभमन गिल (Shubman Gill) बैटिंग करना ही भूल गए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शॉर्ट गेंदपर असहज हो जाते हैं, लेकिन वहल अब तो स्पिन गेदबाजों के भी आसानी से शिकार बन जा रहे है। वहीं मोहम्मद सिराज मानो सिर्फ श्रिलंका के बल्लेबाजों को आउट करना जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

नंबर तीन के जाल में फंसे गिल

इन 3 खिलाड़ियों ने पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं रोहित-द्रविड़, हरवा रहे टीम इंडिया को हर मैच, फिर भी दे रहे लगातार मौका 1

शुभमन गिल (Shubman Gill) जब टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते थे गेंदबाजों के लिए काल कहे जाते थे।आसानी से विकेट फेंककर नहीं जाते थे, लेकिन जब से गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाने लगा मानों गिल तीन के मकरजाल में फंस गए हों। शुभमन गिल (Shubman Gill)  WTC फाइनल से नंबर तीन पर खेलते हुए अबतक गिल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उऩका सर्वाधिक स्कोर 47 का रहा है। छह मैचों की बारह पारियों में शुभमन गिल 189 रन ही बना पाए हैं। गिल हैदराबाद टेस्ट के अलावा WTC फाइनल, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

स्पिन खेलना भी भूले अय्यर

इन 3 खिलाड़ियों ने पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं रोहित-द्रविड़, हरवा रहे टीम इंडिया को हर मैच, फिर भी दे रहे लगातार मौका 2

साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) को शॉर्ट गेंदों से परेशानी हो रही थी, अय्यर दो मैच की चार पारियों में महज 41 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के खिलाफ  पहले टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर विराट कोहली की उनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर की जिम्मेदारी बढ़ गई थी, लेकिन अय्यर इस दबाव को झेल पाने में नाकाम साबित हुए अय्यर ने मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 35 औऱ 13 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट में नहीं मिला विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) विकेट के लिए तरसते रहे। दोनों पारी मिलाकर सिराज ने 11 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ेंःबड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल