रोहित-द्रविड़ ने तोड़ा अश्विन का बड़ा सपना, नहीं खेल पाएंगे भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच 1

अश्विन (Ashwin): भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाना है। बता दें कि, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बहुत खास रहने वाला है। क्योंकि, उन्हें इस मुकाबले में मौका मिलता है तो उनका यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। हालांकि, अब धर्मशाला की पिच को देखते हुए अश्विन का खेलना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

Ashwin का टूट सकता है सपना!

रोहित-द्रविड़ ने तोड़ा अश्विन का बड़ा सपना, नहीं खेल पाएंगे भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच 2

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के चलते टूट सकता है। क्योंकि, सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है और धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाज़ों को मदद कर सकती है।

जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 3 तेज गेंदबाज़ों को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। जिसके चलते अश्विन (Ashwin) को बाहर होना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन को अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, इंग्लैंड के बाद टीम अब टीम इंडिया को सितंबर के महीने में टेस्ट मैच खेलना है।

इस सीरीज में झटक चुकें हैं 17 विकेट

बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में अबतक कुल 4 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्हें 30.41 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। हालांकि, अश्विन इस सीरीज में उस लय में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं। क्योंकि, भारत में जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो अश्विन का औसत कमाल का रहता है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस सीरीज में उनका औसत 30 का रहा है। बता दें कि, अश्विन अबतक इस सीरीज में बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते अगर टीम में 3 तेज गेंदबाज़ों को मौका मिलता है तो रोहित शर्मा टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को स्पिनर के रूप में मौका दे सकते हैं।

100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे अश्विन

अगर धर्मशाला के मैदान पर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है। तो अश्विन भारतीय टीम की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। जिसके चलते यह टेस्ट अश्विन के लिए काफी खास माना जा रहा है।

इससे पहले टीम इंडिया के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने की लिस्ट में सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुबलें, कपिल देव, दिलीप वेंगेस्कर, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, विराट कोहली, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली का नाम शामिल है।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार