Rohit-Dravid gave up on these 3 players, now vowed not to give a chance to Team India even in dreams

Team India : टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल के लीडरशिप में इंग्लैंड जैसी मजबूत टेस्ट प्लेइंग नेशन को भारतीय सरजमीं पर 4-1 से मात देकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

इंग्लैंड के हुई टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 5 भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. जिसमें से अधिकांश तौर पर सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बीच टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की रूचि न रहने के चलते बोर्ड के द्वारा कड़े कदम भी उठाए गए है.

Advertisment
Advertisment

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 3 खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया (Team India) में किसी भी हालात में मौका न देने का फैसला किया है.

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को रोहित-द्रविड़ कभी नहीं देंगे Team India में मौका

Team India

ईशान किशन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) को वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट में प्राइमरी विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी 20 मुक़ाबले में खेलने के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा को खेलना का मौका मिल रहा था. उसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन ईशान किशन ने उस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया और भारत लौट आए.

उसके बाद जब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के टीम सिलेक्शन हुई तो उसमे ईशान किशन का नाम नदारत था. जब हेड कोच से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस प्रूव करने के लिए कहा लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हेड कोच के द्वारा दिए गए आदेश को अनदेखा करते हुए अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए कोई मुक़ाबला नहीं खेला.

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद बीसीसीआई ने हाल ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की तो उसमें ईशान किशन का भी नदारत था. ऐसे में अब यहीं लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में शायद कभी टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देंगे.

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट में टीम के मिडिल ऑर्डर को संभालने वाले श्रेयस अय्यर को आज से कुछ महीने पहले टीम मैनेजमेंट तीनों ही फॉर्मेट में खिलाने का सोच रही थी. इसी सोच के साथ श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए टेस्ट सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को टीम के प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था. साउथ अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया था.

पहले दो टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बैक में दर्द होने की समस्या बताई तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया लेकिन वहां से मैच फिटनेस प्राप्त करने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2023-24 के क्रिकेटिंग सीजन के लिए जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं किया और अब ऐसा ही माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देगी.

रजत पाटीदार

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में भी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया था.

रजत पाटीदार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार 3 टेस्ट मैचों में प्लेइंग 11 में मौका दिया लेकिन रजत पाटीदार किसी भी मौके पर उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए. रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में खेले 3 मुक़ाबलों में मात्र 63 रन बनाए है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हें आने वाले समय में इतनी जल्दी टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें – धर्मशाला में रोहित हुए चोटिल, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, घमंडी खिलाड़ी कप्तान, तो कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर