Ranji Trophy

Ranji Trophy : टीम इंडिया (Team India) ने हाल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम करके भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुक़ाबले में पहुंचने की राह आसान कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में 5 युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया.

इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस साल भारतीय सरजमीं पर होने वाले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है. इसी कड़ी में टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ निकाला है. उस स्टार युवा खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन में बल्ले से 502 रन और गेंदबाज़ी में 29 विकेट झटके है.

Advertisment
Advertisment

तनुष कोटियन बन सकते है रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट

Ranji Trophy

टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 से खेल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब 35 वर्ष के हो गए है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेसमेंट को ढूंढ रहा है. मुंबई के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष कोटियन की बात करें तो उन्होंने इस रणजी मुंबई को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में 42वां रणजी ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है.

तनुष कोटियन ने इस साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलते हुए मुंबई के लिए 502 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी 29 विकेट झटके है. ऐसे में अगर तनुष कोटियन आने वाले समय में भी इस तरह का प्रदर्शन करना क़ायम रखते है तो वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.

क्वाटर फाइनल में टीम के लिए तनुष कोटियान ने खेली थी मैच विनिंग पारी

मुंबई ने इस साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन में अपना क्वाटर फाइनल फाइनल बड़ौदा के खिलाफ खेला था. बड़ौदा के खिलाफ इस मुक़ाबले में तनुष कोटियन ने तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के साथ मिलाकर 10वें विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई थी. तनुष कोटियन (Tanush Kotian) ने बड़ौदा के खिलाफ हुए इस रणजी मुक़ाबले में 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी साथ ही साथ इसी मुक़ाबले में उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए थे.

Advertisment
Advertisment

आने वाले समय में मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Ranji Trophy

अगर मुंबई के लिए खेलने वाले तनुष कोटियन (Tanush Kotian) अगर आने वाले समय में घरेलू मुक़ाबलों में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का खेल दिखा पाने में सफल होते है तो सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में 25 वर्षीय ऑलराउंडर तनुष कोटियन को टीम इंडिया के लिए स्क्वाड में शामिल करके उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का भी मौका दे सकती है. घरेलू क्रिकेट में तनुष कोटियन (Tanush Kotian) के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 25 फिस्ट क्लास मुक़ाबलों में 68 विकेट और 1131 रन बनाए है.

IPL 2024 में भी मिल सकता है मौका

25 वर्षीय तनुष कोटियन को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने अपने साथ नहीं जोड़ा है लेकिन अगर कोई भारतीय ऑलराउंडर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले या मिड सीजन चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को टीम आईपीएल जैसी बडी टी20 लीग में भी खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘6,4,4,4,4,4,4…,’ रणजी फ़ाइनल में जमकर गरजा भारत के दूसरे धोनी का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक ठोक मचाई तबाही