Ranji Trophy

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का फाइनल मुक़ाबला मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने नाम करके मुंबई को घरेलू क्रिकेट में 42वां रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में मुंबई की टीम ने फाइनल मुक़ाबले में विधर्ब की टीम को 169 रनों से मात देकर विधर्ब की टीम का तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मुक़ाबले में विदर्भ की टीम ने भी खूब जोर लगाया और अंत तक फाइनल मुक़ाबले में मुंबई के साथ बराबरी की लड़ाई की.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इसी फाइनल मुक़ाबले में एक खिलाड़ी ने अपने खेल से प्रतिभा का खूब प्रमाण दिया. रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में घरेलू क्रिकेट में दूसरे धोनी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मात्र इतनी गेंदों पर शतक लगाकर पूरे भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है.

Advertisment
Advertisment

अक्षय वाडकर ने टीम के लिए खेली शतकीय पारी

Ranji Trophy

विधर्ब के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन में कप्तान की भूमिका निभाने वाले अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने मुंबई के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 199 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेली. अक्षय वाडकर की इस पारी के चलते मुंबई को इस फाइनल मुक़ाबला जीतने में पांचवे दिन के दूसरे सेशन तक का इंतज़ार करना पड़ा.

अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) की इस पारी की बात करें तो इस पारी में उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ अपने डिफेंसिव खेल का भी खूब प्रमाण दिया. जिसके चलते कई भारतीय क्रिकेट समर्थक समेत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अक्षय वाडकर की इस पारी से खूब प्रभावित हुए है. अक्षय वाडकर ने इस पारी में बाउंड्री की मदद से 10 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन ठोंके है.

पूरे रणजी सीजन में अक्षय वाडकर ने दिखाया है अपने बल्ले का कमाल

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में विदर्भ के लिए कप्तानी करने वाले अक्षय वाडकर ने इस सीजन में अपने बल्ले से खूब रन बरसाए है. अक्षय वाडकर ने सीजन के पहले ही मुक़ाबले में सर्विसेज के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद झारखंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले की दोनों पारी में 52 और 51 रन ठोके थे. राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र के खिलाफ हुए रणजी मुक़ाबले में भी अक्षय वाडकर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

वहीं मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल मुक़ाबले में भी वाडकर ने 77 रनों की पारी खेली और फाइनल में भी 102 रन ठोके। ऐसे में देखा जाए तो अक्षय वाडकर ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 7 अर्ध शतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

अपनी कप्तानी में विदर्भ को चैंपियन बनाने से चूके गए अक्षय वाडकर

29 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में कमाल की कप्तानी का प्रदर्शन किया था. अपनी कप्तानी में अक्षय वाडकर ने विधर्ब की टीम को फाइनल तक का सफर भी तय करवाया है लेकिन फाइनल मुक़ाबले में विदर्भ की टीम को मुंबई के सामने हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से अक्षय वाडकर अपनी कप्तानी में विधर्ब को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का चैंपियन बनाने से चूक गए.

IPL में अब तक नहीं मिला है खेलने का मौका

Ranji Trophy

29 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 से अधिक मुक़ाबले खेल लिए है. विदर्भ से खेलते हुए टीम को दो रणजी ट्रॉफी का ख़िताब भी जितवा चूके है लेकिन उसके बावजूद अक्षय वाडकर को अब तक आईपीएल में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. अक्षय वाडकर के द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर कोई भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह