Rohit Sharma and Virat Kohli will not play against Pakistan This tweet of BCCI created panic

पाकिस्तान (Pakistan) से टीम इंडिया को एक बार फिर भिड़ना है। 10 सितंबर को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी जहाँ क्रिकेट का महामुकाबला देखने को मिलेगा। रोहित के शेर, बाबर के चीतों का शिकार करेंगे। इस मैच की शुरुआत दिन के तीन बजे से होगी जबकि टॉस 2:30 बजे हो जाएगा। इसी बीच एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है क्योंकि BCCI ने एक ट्वीट किया है, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नहीं खेलेंगे। आइये समझते हैं, पूरा मामला।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित-विराट!

दरअसल, टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के कोलंबो में है। भारतीय टीम पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, जानकरी सामने आई है कि कोलंबो में इस समय भारी बारिश हो रही है, जिससे टीम इंडिया इनडोर अभ्यास कर रही है। इसकी जानकरी BCCI ने ट्वीट करते हुए दी है। हालांकि, BCCI की इसी ट्वीट से खलबली भी मच गई है।

Advertisment
Advertisment

मानों लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। ऐसा कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी इनडोर अभ्यास नहीं कर रहे हैं और तस्वीर में भी ये दोनों खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, ये दोनों क्यों अभ्यास नहीं कर रहे हैं, इसकी कोई जानकरी नहीं है। बता दें कि पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था और अब दूसरे मैच पर भी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं।

केएल राहुल ने नेट्स में बहाया पसीना

गौरतलब है कि बारिश की वजह से टीम इंडिया इनडोर अभ्यास कर रही है। राहत की बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। राहुल शुरुआत के दो मैच निगल की वजह से नहीं खेले थे। हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं। बताया जा रहा है कि राहुल प्लेइंग 11 में अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं। राहुल को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी चुना गया है। वहीं, केएल राहुल के आलावा सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अभ्यास किया।

पहला मैच बारिश की वजह से हुआ था रद्द

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था। 2 सितंबर को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। इसके बाद भारत 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ढेर हो गया। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन ने 82 जबकि हार्दिक पांड्या 87 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तान बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी। नतीजा ये हुआ कि मैच को रद्द करना पड़ गया।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें : रोहित-द्रविड़ ने पार कर दी सारी हदें, कोहली के दोस्त के लिए ईशान किशन का करियर बर्बाद करने की रचने लगे साजिश