rohit-sharma-angry-on-ishan-kishan-threatened-to-throw-him-out-of-t20-world-cup-2024-pbks-vs-mi-ipl-2024

Rohit Sharma: अमूमन हमने रोहित शर्मा को मस्तमौला अंदाज में देखा है। हिटमैन को कभी-कभी प्यार से खिलाड़ियों को गाली देते हुए भी देखा गया है लेकिन गुस्से में रोहित बहुत कम ही देखे गए हैं। हालांकि, PBKS vs MI मैच में एक ऐसा वाकया हो गया जहाँ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े गुस्से में दिखाई दिए और उनका ये गुस्सा ईशान किशन के ऊपर दिखा। इसका वीडियो भी सामने आया है। आइये समझते हैं, क्या है मामला ?

ईशान किशन पर भड़के रोहित शर्मा

दरअसल, ये घटना 2.1 ओवर की है जब पंजाब की तरफ से कागिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे ईशान किशन। आज के अहम मुकाबले में जब मुंबई टॉस हार चुकी थी, तब ईशान के ऊपर टिककर खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन वो पहले ही गेंद से गैरजिम्मेदार दिखे और आडा तिरछा शॉट मारते दिखे। इसी चक्कर में वो अपना विकेट भी गंवा बैठे। रबाडा ने उन्हें शार्ट और आउटसाइड की तरफ गेंद फेंकी।

Advertisment
Advertisment

इशान ने कट को नीचे रखने की जहमत नहीं उठाई और इसे सीधे डीप बैकवर्ड पॉइंट पर स्लैश कर दिया, बरार ने अपने सिर के ऊपर से एक अच्छा कैच लपका। आउट होने के बाद ईशान हँसते हुए पवेलियन लौट रहे थे और रोहित कि ओर देख रहे थे लेकिन उनके आउट होने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े गुस्से में दिखे और उनके चेहरे से ये साफ़ लग गया कि अब शायद ही इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप में अब मौका दें।

यहाँ देखें वीडियो:

अब शायद ही टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएं ईशान किशन

PBKS vs MI के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाव भाव को देखकर अब ये लग गया कि वो ईशान किशन को शायद ही टी20 वर्ल्ड कप में मौका दें क्योंकि इसी महीने वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जानी है और रोहित द्रविड़ और अगरकर के साथ मीटिंग कर चुके हैं। ऐसे में ईशान का प्रदर्शन अब कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अब शायद ही ये खिलाड़ी अमेरिका जाता हुआ दिखाई देगा। अब तक खेले गए गए 6 मैचों में ये खिलाड़ी 184 रन ही बना सका है। उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप के अनुरूप फिट नहीं बैठता है।

अब तक ऐसा है मैच का हाल

गौरतलब है कि PBKS vs MI मैच में खबर लिखे जाने तक 10 ओवर का मैच हो चुका है। मुंबई इंडियंस का एक विकेट गिर चुका है। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर रहे हैं। सूर्या 50 रन बना चुके हैं जबकि 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: बड़ी खबर: चोट से परेशान..वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस..अब मुंबई के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 के बीच किया संन्यास का ऐलान