Rohit Sharma

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए नज़र आ रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीजन में अब तक खेले 8 मुक़ाबलों में से 3 मुक़ाबलों में जीत और 5 में हार का सामना किया है.

हार्दिक पांड्या से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में थी. जिसके चलते रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच में अनबन की खबरें बीते कुछ समय से खूब वायरल हो रही है. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में लगातार मिल रही हार के परेशान होकर रोहित शर्मा ने बीच सीजन में टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने बीच सीजन किया मुंबई इंडियंस को छोड़ने का फैसला

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान भी है. ऐसे में रोहित शर्मा की एक नज़र मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के चयन पर भी है.

ऐसे में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में मीटिंग करने वाले है. जिसके चलते रोहित शर्मा को उस दौरान अपनी आईपीएल टीम का साथ छोड़ना होगा.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के आंकड़े है इम्प्रेसिव

आईपीएल 2024 (IPL 20240 के सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अब तक रोहित शर्मा ने 8 मुक़ाबले खेल लिए है. इन 8 मुक़ाबलों में कप्तान रोहित शर्मा ने 43.29 की औसत और 162.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 303 रन बनाए है. आईपीएल 2024 के सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपनी टीम के लिए एक शतकीय पारी खेली थी लेकिन उस मुक़ाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी रही है काफी साधारण

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में बेहद ही ख़राब कप्तानी की है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के द्वारा ऑन द फील्ड लिए गए कुछ फैसले क्रिकेट समर्थकों की समझ से परे है वहीं दूसरी तरफ़ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में खेलते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह को ;लेकर भी सवाल उठने चालू हो गए है.

यह भी पढ़े : IPL में आ रहा पाकिस्तान की नींदे उड़ाने वाला खूंखार बल्लेबाज, धोनी की CSK में होगा शामिल, मुस्ताफिजुर का बनेगा रिप्लेसमेंट