CSK

CSK : भारत में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के मुक़ाबले खेले जा रहे है वहीं दूसरी तरफ़ भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में इस समय न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज खेलने के लिए दौरे पर आई हुई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक सभी फ्रेंचाइजी ने लीग के अपने-अपने आधे मुक़ाबले खेल लिए है.

दूसरी तरफ़ बीते कुछ घंटो से मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि न्यूजीलैंड के टीम स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

मार्क चैपमैन को मिल सकता है CSK से खेलने का मौका

CSK

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 29 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को आईपीएल क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 1 मई के बाद टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 1 मई के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वाड का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

पाकिस्तान टी20 सीरीज में कमाल के फॉर्म में दिख रहे है मार्क चैपमन

न्यूजीलैंड क्रिकेट की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर 5 टी20 मुकाबला खेलने के लिए आई है. इस दौरे पर अब तक 3 मुक़ाबले खेले जा चूके है. जिसके बाद यह टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 42 गेंद परनाबाद 87 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड (Newzealand) को सीरीज में पहली जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

CSK के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं मार्क चैपमैन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन का भी मिला-जुला रहा है. सीजन में चेन्नई सुपर किंग की टीम में अब तक आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमेंटीम को 04 मुकाबले में जीत और 04 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम के लिए आगे आने वाले कुछ मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी अगर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन को अपनी टीम स्क्वाड में शामिल कर लेती है तो फ्रेंचाइजी उन्हें प्लेइंग 11 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का भी मौका प्रदान कर सकती है.

यह भी पढ़े : आशुतोष-शशांक को मौका, ईशान किशन कप्तान, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उड़ान भरने को तैयार हुए ये 15 खिलाड़ी