Rohit Sharma issues a big statement on virat kohlis absence in the england series

Rohit Sharma: धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत और इंग्लैंड एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी। टीम इंडिया (Team India) ने पूरे दबदबे के साथ इस मैच को पारी और 64 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। तीसरे दिन मेहमान टीम की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर नहीं उतरे थे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान थे। जीत के बाद हिटमैन ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने विराट कोहली की अनुपस्थिति पर भी बड़ी बात कही।

विराट कोहली पर Rohit Sharma का बड़ा बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरी टीम इंडिया को पहले मुकाबले में पराजय का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले चारों मुकाबलों पर अपना कब्जा कर लिया। अंतिम मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया। उनके प्रयास के चलते यह मैच महज 2.5 दिनों में ही समाप्त हो गया। मैच के बाद पोस्ट मैच कार्यक्रम में रोहित ने टीम के प्रदर्शन और विराट कोहली की अनुपस्थिति पर कहा,

Advertisment
Advertisment

सब कुछ सही होने के बाद ही आप इस तरह का टेस्ट जीतते हैं। लोग आने वाले हैं और लोग आने वाले हैं और हम यह जानते हैं। इन लोगों के पास शायद अनुभव की कमी है, उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और मैं यहां खड़ा होकर देख सकता हूं कि इन लोगों ने दबाव में काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है और यह देखकर अच्छा लगा। जब आप इस तरह की श्रृंखला जीतते हैं, तो हम रन और शतक बनाने की बात करते हैं लेकिन टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेना महत्वपूर्ण है। जिस तरह से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली वह देखना सुखद था।’

काफी समय बीत चुका है जब हमने (कुलदीप के साथ) बातचीत की, उनमें काफी संभावनाएं हैं और जब पहली पारी में मुश्किलें कम थीं, तब उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और अपनी चोट के बाद वह वापस आए और एनसीए में काम किया। वह काफी प्रयास कर रहा है और सबसे सुखद बात उसकी बल्लेबाजी है।

उन्हें (जायसवाल के बारे में बात करते हुए) अभी लंबा सफर तय करना है, इस पद पर होना आश्चर्यजनक है। जब किसी व्यक्ति में ऐसी प्रतिभा हो जो शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाव बना सके, तो आगे चलकर बहुत सारी चुनौतियाँ आएंगी। वह एक सख्त आदमी है और उसे चुनौतियाँ पसंद हैं, जाहिर तौर पर उसके लिए श्रृंखला शानदार है और उसे बड़ा स्कोर बनाना पसंद है।

यह भी पढ़ें: चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी ने उठाया बड़ा कदम, इस वजह से IPL सहित इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक किया संन्यास का फैसला

Rohit Sharma की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम ने दर्ज की जीत

पांचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 218 रनों के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 477 रनों पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में जब मेहमान टीम बल्लेबाजी करने आई, तो भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। दरअसल रोहित पीठ में खिंचाव के चलते मैदान पर नहीं उतर सके थे।

हालांकि इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों के हौसलों में जरा भी कमी नहीं आई। आर अश्विन ने 5 और कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर इंग्लिश टीम को केवल 195 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जो रूट की संघर्षपूर्ण पारी भी उनकी टीम के काम न आ सकी। टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 4-1 से श्रंखला पर अपना अधिकार जमा लिया।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: किसी ने दी स्पोर्ट कार, तो किसी ने दिया बेशकीमती पर्स, जानें अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में किस सितारे का पैसा हुआ खत्म