rohit-sharma-may-drop-this-player-from-team-india-in-world-cup-2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में बस चंद दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड को 2023 शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। अभी भी टीम के रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया गया है। क्योंकि अभी भी भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं आईसीसी ने वर्ल्ड को की स्क्वाड में बदलाव करने के लिए सभी देशों को 28 सितंबर तक का समय दिया है।

यानि बिना किसी रोक टोक के टीमें अपनी स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। अगर 28 सितंबर के बाद बदलाव हुए तो उसके लिए लिखित में ICC को सूचित करना पड़ेगा। टीम इंडिया में भी 28 सितंबर से पहले बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस स्टार खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं।आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma वर्ल्ड कप से रविंद्र जडेजा को कर सकते हैं बाहर

2023 वर्ल्ड कप के बाद अपने साले के अपमान का बदला लेंगे रोहित शर्मा, धोनी के चेले को टीम से करेंगे बाहर! 1

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा अभी भी एक बेहतर टीम के साथ वर्ल्ड कप में उतरने की कोशिश में हैं। इसीलिए अभी भी टीम इंडिया (Team India) में बदलाव संभव होते हुए दिख रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर कर सकते हैं।

उनकी जगह वो युज़वेन्द्र चहल को टीम में शामिल कर सकते हैं। बतौर गेंदबाज युज़वेन्द्र चहल भारतीय पिचों पर रविंद्र जडेजा से ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं। युज़वेन्द्र चहल के टीम में आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

2015 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह हुए थे बाहर

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताए हैं। उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बनवाया था। लेकिन उसके बाद उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा। जिसके चलते उनके करियर के सबसे बेहतरीन साल जो सकते थे बेकार चले गए।

Advertisment
Advertisment

साल 2015 के वर्ल्ड कप से पहले वो ठीक होके मैदान पर वापसी कर चुके थे। लेकिन बावजूद उसके तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें टीम में नहीं चुना था। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिक सजदेह युवराज सिंह को अपना भी मानती हैं और वो उन्हें राखी भी बांधती हैं। युवराज सिंह और रोहित शर्मा की भी आपस में खूब बनती है। दोनों कई बार सोशल मीडिया पर आपस में मस्ती मज़ाक करते हुए देखे गए हैं।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! धोनी का चेला बना कप्तान, तो कोहली के खास दुश्मन की हुई वापसी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.